Test Preparation on UPSSSC राजस्व पाल प्रैक्टिस सेट-3

1.

किस हड़प्पाकालीन स्थल से जुताई वाला क्षेत्र के साक्ष्य तथा कृषि कार्य सम्बन्धी अवशेष मिले है?

 

कलीबगा राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला का एक प्राचीन एवम ऐतिहासिक स्थल है / कपास की खेती के अवशेष मिले है / साथ ही मिश्रित खेती चना व् सरसों के साक्ष्य मिले है / कालीबगा से प्राप्त हल से अंकित रेखाएं भी प्राप्त हुई है जो यह सिद्ध करती है यहाँ का मानव कृषि कार्य भी करता था / इसकी पुष्टि बल व् अन्य पालतू पशुओ की मूर्तियों से भी होती है /

Next Question Show Answer