ये सिली मिस्टेक्स डाउन कर देती हैं स्टूडेंट्स का रिजल्ट

प्रश्नपत्र को ठीक से न पढ़ना -  परीक्षा शुरू होने से पहले मिलने वाले 15 मिनट (Reading Time) का पूरा उपयोग करना बहुत जरूरी होता है। अगर इस समय आपने पेपर को अच्छी तरह से पढ़ लिया तो आपका आधा पेपर तो यूंही सॉल्व हो सकता है। 

टाइम मैनेजमेंट -  पेपर को जल्दी करने का सबसे सही तरीका है टाइम मैनेजमेंट। अक्सर स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट के साथ नहीं चलते और उनका पेपर रह जाता है। जब भी पेपर देने बैठें तो वो सेक्शन जो ज्यादा नंबर के हैं सबसे पहले उन्हें हल करें। 

गलत डेटा कॉपी करना - न्यूमेरिकल सवाल हल करते समय स्टूडेंट्स अक्सर प्रश्न पत्र में से देखकर गलत संख्या लिख लेते हैं. जिसकी वजह से सवाल गलत हो जाता है। इसलिए  सवाल उतारते समय सावधानी बरतें और डेटा एक बार फिर से चेक कर लें। 

सही उत्तर ना लिखना -  कई बार स्टूडेंट्स बड़े-बड़े पैराग्राफ में आंसर लिखते हैं जिससे एग्जामिनर को चेक करने में परेशानी होती है। इसलिए जहां तक हो सके स्टूडेंट्स को अपनी बात प्वाइंट्स में लिखनी चाहिए। 

अटेंप्ट करने से पहले बनाएं उत्तर का ढांचा -  कई छात्र यूं ही जवाब लिखना शुरू कर देते हैं, जो कि उनके लिए गलत साबित हो जाता है, इसलिए हर सेक्शन के लिए एक प्लान बनाकर रखें। इससे आपको उत्तर लिखने में आसानी होगी और आपका समय भी बच जाएगा। 

न लिखें अटपटे जवाब -  कई छात्रों को लगता है कि प्रश्न से मिलते-जुलते जवाब लिखने से भी उन्हें नंबर मिल जाएंगे, जोकि गलत है, अगर आपको जवाब आता है, तब तो ठीक है, वर्ना जबर्दस्ती के तुक्के लगाकर या किसी दूसरे प्रश्न का जवाब ऐड करके अपने जवाब को न बढ़ाएं। 

लिखावट पर दें पूरा ध्यान -  आपने जवाब तो अच्छे ढंग से लिख दिया लेकिन खराब हैंडराइटिंग के कारण एग्जामिनर समझ ही नहीं पाया तो आपकी पूरी मेहनत बेकार हो जाएगी इसलिए जल्दबाजी में अपनी हैंडराइटिंग से कॉम्प्रोमाइज न करें। 

अंत में आंसर-शीट को समय दें -  पेपर हल करने के चक्कर अक्सर स्टूडेंट्स आंसर शीट पढ़ना भूल जाते हैं, जबकि जितना जरूरी शुरुआत में प्रश्न पत्र पढ़ना है उतना ही जरूरी अंत में आंसर शीट पढ़ना। 

Download Best School Exam Books, Study Notes, Sample Papers & More..