ये हैं सबसे कठिन इंजीनियरिंग एग्जाम 

बीआईटीसैट 2024​​ -  बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और साइंस को भी देश के सबसे कठिन एग्जाम में एक माना जाता है। 

जेईई मेन- एडवांस्ड​ -  जेईई मेन को सबसे कठिन एंट्रेंस में एक माना जाता है। जेईई मेन की परीक्षा में 2.5 लाख रैंकिंग लाने वाले स्टूडेंट्स को एडवांस्ड के लिए मौका दिया जाता है। 

गेट (इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट) GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) एक प्रवेश परीक्षा है जो छात्रों को आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में प्रवेश पाने के लिए आयोजित की जाती है।

​​सीओएमईडीके यूजीईटी​​ -  सीओएमईडीके यूजीईटी को भी टॉप इंजीनियरिंग और कठिन एंट्रेंस एग्जाम में माना जाता है। इस एग्जाम के जरिए इंजीनियरिंग व डेंटल कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है। 

एसआरएमजेईईई एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के टेस्ट को भी देश के टॉप एंट्रेंस एग्जाम में माना जाता है। 

वीआईटीईईई इस एग्जाम को भी देश के टॉप एंट्रेंस में माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने वाले स्टूडेंट्स को 5000 सीटों पर प्रवेश का मौका मिलता है। अगर आप भी बीटेक करने के इच्छुक हैं तो इस एग्जाम को दे सकते हैं। 

एमईटी 2024 मनिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन की तरफ से आयोजित किए जाने वाले एमईटी 2024 एग्जाम को सबसे कठिन एग्जाम में एक माना जाता है। 

Gear Up Competitive Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More...