JEE में मिली असफलता तो न हो निराश, ये फेमस लोग भी नहीं पास कर पाएं थे एंट्रेंस एग्जाम

सुंदर पिचाई अपने पहले प्रयास में जेईई क्लियर नहीं कर सके। हालाँकि, उन्होंने IIT खड़गपुर में मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग का अध्ययन किया। 

सुंदर पिचाई , गूगल के सीईओ 

कुणाल नय्यर, जिन्हें टीवी शो द बिग बैंग थ्योरी में राज कुथरापाली के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है, जेईई पास नहीं कर सके। 

कुणाल नैय्यर, अभिनेता 

चेतन भगत, भारत के एक प्रसिद्ध लेखक, जेईई पास नहीं कर सके, लेकिन आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के लिए चले गए। 

चेतन भगत, लेखक 

भारतीय मूल के ब्रिटिश अमेरिकी जीवविज्ञानी (Biologist), रामकृष्णन, IIT एंट्रेंस परीक्षा पास करने में विफल रहे थे। 

वेंकटरमन रामकृष्णन, नोबेल पुरस्कार विजेता जीवविज्ञानी 

IIT मद्रास से ड्रॉपआउट, प्रशांत भूषण एक प्रसिद्ध वकील और राजनीतिज्ञ हैं। वह पहले सेमेस्टर में ही IIT से बाहर हो गए थे। 

प्रशांत भूषण 

मुकेश अंबानी 2008 से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। ऐसा माना जाता है कि उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग को इंटर-साइंस के रूप में आगे बढ़ाने के लिए आईआईटी-बॉम्बे छोड़ दिया।

मुकेश अंबानी, भारतीय उद्योगपति 

रितेश अग्रवाल, जिन्होंने 19 साल की उम्र में 2013 में OYO की स्थापना की थी वह भी IIT प्रवेश परीक्षा भी पास नहीं कर सके लेकिन इससे उनके सपने नहीं डिगे। 

रितेश अग्रवाल OYO के संस्थापक 

Gear Up JEE Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..