यह होते है ऑनलाइन मॉक टेस्ट देने के फायदे! 

आसान भाषा में अगर मॉक टेस्ट को समझे तो इसका मतलब होता है नकली परीक्षा जो परीक्षा से पहले लिया जाता है।इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को ये पता चल जाता है कि उनकी तैयारी कितनी हो चुकी है और कितनी बाकी है।

मॉक टेस्ट भी परीक्षा की तरह ही आयोजित किया जाता है जिसमें बिना किसी की मदद से परीक्षा देना होता है वो भी समय के हिसाब से उसके बाद परीक्षा में मिले अंक से आप अंदाजा लगा सकते हैं फाइनल परीक्षा के लिए आप कितने तैयार है I

साथ ही आप परीक्षा के लिए कितने तैयार है वो पता चल जाएगा, और कितनी मेहनत करनी है कैसे करना है ,फाइनल परीक्षा के लेहाज और क्या-क्या पढ़ना इस मॉक टेस्ट से आप ये आसानी से पता कर सकते हैं. मॉक टेस्ट को बिल्कुल अपनी मुख्य परीक्षा की तरह ट्रीट करें I

मॉक टेस्ट आपके एग्जाम सिलेबस (Exam Syllabus) पर बेस्ड होते हैं. इससे एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern) और परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के टाइप का बेस्ट अंदाजा मिल जाता है. किसी भी परीक्षा की फाइनल तैयारी के लिए मॉक टेस्ट जरूर देना चाहिए I

एंट्रेंस परीक्षाओं के साथ-साथ हालांकि ये चलन नया है जब से परीक्षाएं ऑनलाइन हुई है तब से मॉक टेस्ट का भी चलन बढ़ गया है. एंट्रेंस एग्जाम से पहले एक्सपर्ट भी मॉक टेस्ट की सलाह देते हैं I

इसकी मदद से Students को मेन Exam की तैयारी करने में बहुत सहायता मिलती है पहली बार Online Exam दे रहे Students को इससे Exam Paper किस तरह का आता है और इसे किस तरह से लिया जाता है ये सभी जानकारी मिल जाती है।

यह टेस्ट देकर Student अपनी गलतियों को सुधार सकते है इस Test से मेन Exam Paper का पैटर्न समझा जा सकता है इससे आप अपने Paper को करने की Timing को Set कर सकते है क्योंकि Competitive Exam में Time की बहुत अहमियत होती है I

मॉक टेस्ट एक प्रकार का Online Test है Exam लेने वाली संस्था ही अपनी Website पर इस Test को उपलब्ध कराती है यह Test बिलकुल मेन Exam की तरह ही लिया जाता है जिससे I

Gear Up Competitive Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..