विदेश में पढ़ने के दौरान कॉलेज में इन टिप्स से पाएं अच्छी रैंक

आसान नहीं होता विदेश के कॉलेज या यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करना -  स्टूडेंट को सबसे पहले कल्चर चेंज का सामना करना पड़ता है और फिर सबसे बड़ी समस्या एजुकेशन सिस्टम बनता है जो उनके देश से बिल्कुल अलग होता है। 

प्लान बनाएं -  अपनी क्लासेस से लेकर एग्जाम तक के शेड्यूल को लेकर प्लान बनाएं। इससे आप सोशल लाइफ के साथ ही अगर पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं तो वह भी कर पाएंगे 

टाइम टेबल -  स्टडी टाइम टेबल बनाने से आप पढ़ाई और सोशल लाइफ के बीच अजस्ट करने की कोशिश से होने वाले स्ट्रेस से बच जाएंगे, जो एकाग्रता में मदद करेगा। 

सवाल पूछें -  क्लास के दौरान किसी विषय पर मन में आने वाले सवाल को अगर आप उसी समय हल करवा लेंगे तो जवाब परीक्षा तक दिमाग में बना रहेगा। 

मन में कोई झिझक न रखें -  माना कि आप देश, कॉलेज और क्लास में नए हैं, लेकिन आपकी झिझक पढ़ाई पर नेगेटिव प्रभाव डाल सकती है। 

समय प्रबंधन -  कौन सा सब्जेक्ट कब पढ़ना है और कितनी देर इसे लेकर टाइम टेबल बनाएं। इसे अपने प्लान के साथ मैच करें। सबकुछ प्लान्ड होने के कारण आपको पढ़ाई के साथ समझौता नहीं करना पड़ेगा। 

स्टडी ग्रुप का बनें हिस्सा -  अगर आपसे कॉलेज में कोई क्लास मिस भी हो जाए तो इन ग्रुप के किसी भी मेंबर से आप आसानी से उस दिन पढ़ाए गए विषय को समझने के साथ ही उसके नोट्स ले सकते हैं। 

पुराने प्रश्न-पत्र -  पुरानी परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र सॉल्व करने की आदत डालें। यह आपको पढ़ाई की प्रोग्रेस जानने में तो मदद करेगा ही साथ ही में यह जानने में भी मदद करेगा कि वहां पर सवाल किस पैटर्न में पूछे जाते हैं। 

Download Best Higher Education Books, Study Notes & More..