UPSC मेन्स परीक्षा क्रैक करने के लिए ऐसे करे तैयारी

पिछले साल के पेपर का करें  अभ्यास -  संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा मेन्स परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार पिछले साल के पेपरों को जरूर हल करें। 

एनसीईआईआरटी की बुक्स को पढ़े -  UPSC परीक्षा की तैयारी में लगे लोग NCERT की किताबों को जरूर पढ़ें। जिस विषय की आप परीक्षा देने वाले हैं, उसकी NCERT किताब को पढ़ें। 

नोट्स जरूर बनाएं -  परीक्षा की तैयारी के दौरान नोट्स भी जरूर बनाएं। इन नोट्स को रोज पढ़ें और हर विषय को गहराई से पढ़ें। 

रिवीजन पर दें जोर -  UPSC मेन्स परीक्षा की तैयारी के दौरान रिवीजन भी एक अहम हिस्सा होता है, इसलिए रोज आप कम से कम दो घंटों का समय रिवीजन को दें। 

लिखने का अभ्यास करें -  मेन्स का पेपर लिखित होता है, इसलिए ये बेहद ही जरूरी है कि आप लिखने का अभ्यास करें। 

जो भी पढ़ते हैं उसे अपने शब्दों में  लिखें -  आप जो भी पढ़ते हैं उसे अपने शब्दों में लिखें। हो सके तो रोज कम से कम एक घंटा प्रश्नों के उत्तर लिखें। 

मॉक टेस्ट दें -  मॉक टेस्ट देना काफी महत्वपूर्ण होता है, ऐसा करने से परीक्षा देने का अनुभव हो जाता है और लिखने की स्पीड भी बढ़ती है। 

पूरी नींद लें -  अपने दिमाग को ताजा रखने के लिए नींद के साथ समझौता न करें और रोज कम से कम 8 घंटे की नींद लें। 

Start Your UPSC Exam Preparation with Top Recommended books, Study materials, test series & more..