यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam Tips) के दौरान हर सवाल को बहुत अच्छी तरह से पढ़ने के बाद अटेंप्ट करें. 

अपने जवाब की शुरुआत संक्षिप्त परिचय के साथ करना एक अच्छा सुझाव साबित हो सकता है. 

हर जवाब को सब टाइटल्स और बुलेट पॉइंट्स (Bullet Points) में डिवाइड करें. इससे जवाब ज्यादा प्रेजेंटेबल बन जाते हैं. 

यूपीएससी मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करते समय से ही राइटिंग पर फोकस करना शुरू कर दें. 

अपने जवाब को बेहतर ढंग से दर्शाने के लिए रफ फ्लो चार्ट बनाने की कोशिश कर सकते हैं. 

यूपीएससी मेन्स में जवाब लिखने के दौरान शब्द सीमा और समय सीमा का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. 

ज्यादा से ज्यादा स्पीड से सवालों के जवाब देने के लिए रोजाना आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करें. 

Gear up your UPSC IAS Exam Preparation With these Topper's Recommended Books