UP PCS Mains परीक्षा में वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता खत्म - जानिए विस्तार में

उत्तर प्रदेश की राज्य सेवा परीक्षा (PCS) देने वाले छात्रों के लिए राज्य सरकार ने  मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता को हटा दिया है। 

इसके स्थान पर राज्य सरकार की तरफ से सामान्य ज्ञान के दो प्रश्नपत्र जोड़ दिए गए हैं। ये दोनों प्रश्नपत्र उत्तर प्रदेश से संबंधित होंगे।

अक्सर यह कहा जाता था की मेंस एग्जाम में विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को मानविकी विषय के अभ्यर्थियों से ज्यादा अंक मिल जाते थे।

जिससे स्केलिंग के नाम पर अंक घटाए और बढ़ाए जाने से किसी का नंबर बढ़ जाता था।  जिसके चलते कई छात्रों के परिणाम में बहुत अंतर आता था।

इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने वैकल्पिक विषय हटाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था।

जिस पर आखिरकार बुधवार को हुई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में फैसला ले लिया गया।

Gear Up Competitive Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..