UGC ने कहा जामिया और एएमयू में एडमिशन के लिए CUET Score अनिवार्य

UGC ने जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को CUET exam स्कोर अपनाने के लिए पत्र लिखा है। 

UGC ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों को सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए CUET exam स्कोर का उपयोग करने को कहा है।

UGC ने पत्र में कहा कि इच्छुक उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान करने के लिए एएमयू सहित सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को सीयूईटी-2023 में सभी स्नातक कार्यक्रमों में भाग लेने की आवश्यकता है।

गौरतलब है कि एएमयू के अधिकारियों ने इससे पहले दावा किया था कि उन्हें आयोग से सीयूईटी पर कोई विशेष निर्देश नहीं मिला है और इसलिए पिछले साल विश्वविद्यालय द्वारा अपनाए गए पैटर्न को जारी रखेंगे।  

वहीं जामिया भी पिछले साल की तरह सीयूईटी यूजी को अपनाने से हिचक रहा है. अधिकारियों का मानना है कि सीयूईटी प्रवेश परीक्षा से दाखिला प्रक्रिया में देरी होती है।  

Gear Up CUET Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..