बी फार्मा का कोर्स 4 साल के लिए कराया जाता है यह अंडर ग्रैजुएट कोर्स है जिसको कहकर आप आसानी से मेडिकल लाइन में जा सकते हैं इस कार्य का बहुत ज्यादा स्कोप है इसमें आपको दवाइयों से जुड़ी जानकारियां दी जाती है और आप एक रेपुटेड हॉस्पिटल में भी आसानी से जॉब पा सकते हैं |
बैचलर इन फार्मेसी ( B. Pharma)
बीटेक इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग का 4 साल का अंडर ग्रैजुएट कोर्स है| इसे करने के बाद आप बायो मेडिकल टेक्नीशियन, बायोमेडिकल इंजीनियर, बायोकेमिस्ट्स के तौर पर आसानी से काम कर सकते हैं इस कोर्स को करने के लिए आपको नीट ( NEET) की परीक्षा नहीं देनी होती है
बीटेक बायोमेडिकल (B. Tech Biomedical)
बीएससी न्यूट्रिशन 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है, आपको कोई भी हॉस्पिटल हेल्थ क्लिनिक हेल्थ सेंटर मल्टीनेशनल कंपनी में अधिकार डायटिशियन के नाम पर आसानी से जॉब मिल जाती है यह कोर्स निश्चित समय को देखते हुए बहुत चलन में है और इसका स्कोप बहुत ज्यादा है |
बी एससी न्यूट्रिशन (बी. एससी न्यूट्रिशन)
बीए साइकोलॉजी का कोर्स कोई भी स्टूडेंट कर सकता है चाहे वह मैथ स्ट्रीम से हो या फिर कॉमर्स स्ट्रीम से इस कोर्स को करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपने ट्वेल्थ में बायोलॉजी सब्जेक्ट लिया हो बीएससी साइकोलॉजी करने के बाद आप किसी भी हेल्थियम मेंटल केयर काउंसलर बन सकते हैं
बीए साइकोलॉजी (B. A. Psychology)
BSc physiotherapy का कोर्स 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है इसे करने के बाद आप लेक्चरर की जॉब कर सकते हैं या फिर आप कोई फिजियोथेरेपी रिसर्चर, स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट, थेरेपी मैनेजर आसानी से बन सकते हैं
बीएससी फिजियोथैरेपी (Bsc. Physiotherapy)
पशु चिकित्सा विज्ञान सभी जानवरों के रोगों के उपचार और डायग्नोस्टिक से संबंधित है। पशु चिकित्सा के बारे में जानने या अध्ययन करने के इच्छुक उम्मीदवार कक्षा 12 के बाद बैचलर इन वेटरनरी साइंस (Bachelor in Veterinary Science) का विकल्प चुन सकते हैं।
पशु चिकित्सा विज्ञान
अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के अनुसार, मनोविज्ञान (Psychology) मानव मन और व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन है। इस कोर्स में मानव विकास, खेल, स्वास्थ्य, नैदानिक, सामाजिक व्यवहार और संज्ञानात्मक प्रक्रिया जैसे कई उपक्षेत्र शामिल होते हैं। उम्मीदवार 12वीं के बाद बिना नीट के बीए ऑनर्स साइकोलॉजी का विकल्प चुन सकते हैं।