ट्रेडीशनल नहीं अब है हाइब्रिड लर्निंग का टाइम

क्या होता है हाइब्रिड लर्निंग - यह शैक्षिक मॉडल का वर्णन करता है जिसमें छात्र अपना कम से कम आधा समय ऑनलाइन सीखने और शेष समय भौतिक कक्षाओं में सीखने में व्यतीत करते हैं।

नहीं जाएगी हाइब्रिड मोड़ वाली ऑनलाइन टीचिंग -  ट्रेडीशनल क्‍लासेज का समय वापस आ गया है मगर इसके बाद भी हाइब्रिड मोड वाली ऑनलाइन टीचिंग कहीं नहीं जाने वाली।

पसंदीदा मीडियम - ऑनलाइन क्‍लासेज पैरेंट्स और स्‍टूडेंट्स के अलावा टीचर्स का भी पसंदीदा मीडियम बन गया है।

जारी रखना चाहते हैं ऑनलाइन  लर्निंग - एक सर्वे के मुताबिक स्‍टूडेंट्स, टीचर्स और पैरेंट्स ऑनलाइन लर्निंग को जारी रखना चाहते हैं।

पर्सनल टाइम ज्‍यादा  - सर्वे की मानें तो ऑनलाइन क्‍लासेज की वजह से स्‍टूडेंट्स, टीचर्स और पैरेंट्स को पर्सनल टाइम ज्‍यादा मिल रहा है।

अपनी हॉबीज को पूरा करने की  आजादी -  सर्वे में कहा गया है कि ऑनलाइन क्‍लासेज की वजह से हॉबीज को भी पूरा करने की आजादी है।

कितनी रजामंदी - 68 फीसदी स्‍टूडेंट्स, 85 फीसदी टीचर्स और 89 फीसदी पैरेंट्स ने ऑनलाइन क्‍लासेज की तरफदारी की है। 

​मौसम या कानून व्‍यवस्‍था का  असर नहीं -  90 फीसदी टीचर्स की मानें मौसम या कानून व्‍यवस्‍था अब क्‍लासेज पर असर नहीं डा

लर्निंग का बेहतर वर्जन - 91 फीसदी स्‍टूडेंट्स की मानें तो हाइब्रिड, ऑनलाइन और क्‍लासरूम लर्निंग का बेहतर वर्जन है। 

बेस्ट स्‍टडी मैटेरियल है वीडियो कंटेंट - 63 फीसदी छात्र, 57 फीसदी टीचर्स और 61 फीसदी पैरेंट्स ने वीडियो कंटेंट के तौर पर स्‍टडी मैटेरियल की तारीफ की। 

Download Best School Exam Books, Study Notes, Sample Papers & More..