एसएससी MTS की तैयारी कैसे करे?

अंग्रेजी (English) की तैयारी

◆ 9वीं तथा10वीं कक्षा की इंग्लिश ग्रामर की क़िताब पढ़ और नोट्स बनाएं। ◆ यदि आप न्यूज़पेपर पढ़ते है तो इंग्लिश न्यूज़ पेपर पढ़ने की कोशिश करें। इससे सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता की भी तैयारी होगी और अंग्रेजी में आपकी पकड़ मज़बूत होगी।

सामान्य बुद्धि और रीजनिंग (General Intelligence and Reasoning) की तैयारी

◆ इस विषय के लिए आप बुकस्टोर से रीजनिंग ख़रीद लीजिए क्योंकि इस विषय को आपने किसी कक्षा में नहीं पढ़ा होगा। ◆ अगर आप रीजनिंग के प्रश्नों को स्वयं सॉल्व नही कर पाते है तो कोचिंग क्लास भी ले सकते है। ◆ सामान्य बुद्धि और रीजनिंग के लिए आपको बहुत प्रैक्टिस करनी होगी। इसे रटने से आपको सक्सेस नही मिलेगी।

संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude) की तैयारी

◆ संख्यात्मक योग्यता यानी कि गणित के प्रश्नों का स्टैंडर्ड हाई स्कूल होगा। इसलिए आप कक्षा 9 तथा 10 की गणित की किताब से तैयारी करें। ◆ पाठ्यक्रम के अनुसार आपको तैयारी करनी है। आपको न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड में ज़्यादा ध्यान देना है।

सामान्य जागरूकता (General Awareness) की तैयारी

◆ समाचार पत्र रोज़ाना पढ़ें। ख़ास तौर पर हेडलाइन्स, खेलकूद, अर्थव्यवस्था, देश-विदेश, टेक्नोलॉजी टॉपिक को ज़रूर पढ़े। ◆ समाचार पत्र पढ़ते समय नोट्स भी बनाएं। इसमें ऐसी बहुत सी जानकारियां होती जो आपको जानना जरूरी होता है।

SSC MTS एग्जाम की एटेम्पट सीमा

SSC MTS Exam में शामिल होने के प्रयासों की कोई limit नहीं है। बस शर्त सिर्फ इतनी है की आप SSC Multi Tasking Staff के एग्जाम के सभी शर्तो जैसे की Age लिमिट,एग्जाम क्वालिफिकेशन इत्यादि इन सभी बातों का ध्यान रखें 

SSC MTS का एग्जाम क्यों देना चाहिए

SSC  Multi Tasking Staff (MTS) के नाम से ही आपको मालूम हो गया होगा की यह परीक्षा किनके लिए जरूरी है। सरल शब्दों में कहे तो यह परीक्षा उन सभी स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है जिन्होंने दसवीं कक्षा पास की हो। और इस परीक्षा को वह स्टूडेंट्स भी दे सकते है जो बारहवीं (12th) या स्नातक (Graduation) कर रहे है। 

Start Your Govt. Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..