एसएससी क्लियर करने के लिए डेली रूटीन को अपनाये

पढ़ाई के लिए शॉर्ट टर्म और लोंग टर्म गोल बनाएं  यहां पर हमने शॉर्ट टर्म और लोंग टर्म के बारे में बताया है. शॉर्ट टर्म का मतलब यह है कि मान लीजिए आपका टेस्ट एक हफ्ते बाद है, या फिर आपको किसी प्रेजेंटेशन को याद करना है और उसके लिए सिर्फ 7 दिन बचे हुए हैं.

सिलेबस के अनुसार सभी सब्जेक्ट की लिस्ट बनाएं हम अपने टाइम टेबल वाले काम को शुरू कर सकें. तो आप जान ले की सबसे पहले आपको एक लिस्ट बनानी है और अपने सभी विषय को उस लिस्ट मे लिखना है. जब आप अपने सभी विषयों की लिस्ट तैयार कर लेते हैं

अपने सब्जेक्ट की नॉलेज के स्ट्रैंथ के अनुसार प्रायरिटी सेट करें आपके लिए कौन सा विषय हार्ड है और कौन सा आसान है. यह आपके सिवा और कोई नहीं बता सकता क्योंकि आप खुद के बारे में सबसे अच्छा जानते हैं. आपको हर विषय में अलग अलग से समय देना है और हर विषय पर ध्यान देना है भले ही वह आसान हो उसकी भी आपको पढ़ाई करना है.

पढ़ाई के अलावा भी अपना समय निर्धारित करें  एग्जाम की तैयारी करने का यह मतलब नहीं होता है कि आप 24 घंटे बाद पढ़ाई-पढ़ाई और बस पढ़ाई करते रहे. जब आपका शरीर और दिमाग दोनों फ्रेश होता है तभी अच्छे तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं.

हर रोज किए जाने वाले एक्टिविटी के लिए एक चेक शीट बना ले आप एक बड़े पेपर को ले ले और उस पर 1 महीने का यानी कि 30 दिनों का ब्लॉक बना ले. हर दिन आप जो चैप्टर पढ़ रहे हैं और जो क्वेश्चन आंसर याद कर रहे हैं उनको वहां पर लिखते जाए.

प्रतिदिन रिवीजन करने का समय भी निर्धारित करें  आप पढ़ाई कितनी भी कर ले और अगर इसे एक बार भी रिवीजन कर लेते हैं तो फिर आपकी मेमोरी में यह परमानेंट तरीके से बैठ जाती है और पढ़ा हुआ टॉपिक याद हो जाती है. मेरी राय में जो स्टूडेंट रिवीजन नहीं करते हैं वह एग्जाम के दिन पढ़े हुए टॉपिक भी अच्छी तरह से कंप्लीट नहीं कर पाते हैं.

अच्छी नींद को भी अपने शेडूल में डालें हर दिन अच्छी नींद लें जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया कि खेलकूद हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है साथ ही साथ हमारे दिमाग को भी फ्रेश रखते हैं. इसके अलावा एक और चीज सबसे जरूरी है वह है अच्छी नींद का होना. क्योंकि कोई भी मशीन लगातार काम नहीं कर सकती है.

अपने व्यक्तित्व और आदत को पहचाने हर इंसान एक दूसरे से अलग होता है और उनकी क्षमताएं भी अलग-अलग होती हैं. जब आप पढ़ाई करते हैं तो खुद ही यह चीज समझते हैं कि किसी टॉपिक को पूरी तरह से कंप्लीट करने में आपको कितना समय लगता है.

Gear Up Competitive Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..