Solid Strategy से आसान करें IAS की राह

सिलेबस और पैटर्न समझें -  पहले ही दिन से करंट अफेयर्स के लिए न्यूज़ पेपर पढ़ना शुरू करें। पहला महीना एग्जाम के पैटर्न को जानने में लगाएं। 

अच्छी स्टडी मैटेरियल चुनें -  जरूरी स्टडी मैटेरियल खरीदें और उसे समझना शुरू करें। लेटेस्ट सिलेबस की एक कॉपी अपने सामने रखें और एग्जाम से जुड़े नोटिस से खुद को अपडेटेड रखें। 

प्री मेंस की तैयारी -  बोरियत से बचने के लिए एक साथ दो सब्जेक्ट पढ़ें। प्रीलिम्स और मेन्स की तैयारी भी एक से दो महीने तक साथ-साथ करें। 

नोट्स बनाएं -  मुश्किल सब्जेक्ट एरियाज को पूरा करें और नोट्स बनाएं, ये रिविजन में मदद करेंगे। 

पेपर्स सॉल्व करें -  पेपर सॉल्व करने की प्रैक्टिस जीएस और सीसैट दोनों के लिए ही अहम है। रिजल्ट ओरिएंटेड आंसर्स देने के लिए कम से कम 100 से 120 पेपर्स सॉल्व करने होंगे। 

सिलेबस रिवाइज करते रहें -  प्रीलिम्स पर अधिक ध्यान दें और इसका सिलेबस कम से कम तीन बार रिवाइज कर लें। 

रिवीजन करें -  यूपीएससी मेंस परीक्षा के इन तीन महीनों में पहले महीने में सिलेबस पूरा करना होगा ओर रिविजन पर फोकस करना होगा। 

राइटिंग स्किल्स को तेज करें -  अपनी राइटिंग स्किल्स को तेज करना होगा, क्योंकि मेंस में कामयाबी राइटिंग स्किल्स पर ही निर्भर करती है। 

Gear Up IAS Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..