Lined Circle

रिवीजन की स्पीड बढ़ाएं CBSE स्टूडेंट्स, अपनाएं टॉपर्स के टिप्स

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle

नर्वस ना हो -  घबराहट को दूर करने के लिए स्वस्थ खाने और एक अच्छी दिनचर्या बनाएं। आपको अपने क्षमता पर विश्वास रखना होगा, जितना ज्यादा हो सके तनाव से बचने की कोशिश करें। 

Lined Circle
Lined Circle

एक टाइम टेबल बनाएं -  परीक्षा की तैयारी एक क्रमबद्ध और आसान तरीके से करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है एक प्रॉपर रूटीन बनाना। 

Lined Circle
Lined Circle

टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें -  बिना टाइम मैनेजमेंट के पढ़ाई करने से तैयारी पक्की नहीं हो सकती है। इसलिए टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें। 

Lined Circle
Lined Circle

स्मार्ट स्टडी करें -  महीने में एक-दो दिन ही आप 18 घंटे पढ़ सकते हैं। ऐसे में आप जितना भी पढ़ें, सही ढंग से और कूल माइंड से पढ़ें, यह जरूरी है। 

Lined Circle
Lined Circle

सैंपल पेपर सॉल्व करें -  कई बार ऐसा होता है कि छात्र बहुत ज्यादा पढाई करते हैं, लेकिन अपनी क्षमता का आकलन नहीं करते हैं। इसके लिए छात्रों को रोजाना कम से कम एक सैंपल पेपर सॉल्व करना चाहिए। 

Lined Circle
Lined Circle

रट्टा ना मारें, बल्कि समझ के पढ़ाई  करें -  अक्सर छात्रों को जब कोई टॉपिक समझ नहीं आती है तो उसे रट जाते हैं। रटने से स्ट्रेस बढ़ता है और तैयार अधूरी रह जाती है। इसलिए रटें नहीं बल्कि समझकर पढाई करें। 

Lined Circle
Lined Circle

नींद पूरी करें -  एक गलती जो आज कल के छात्र सबसे ज्यादा करते हैं कि पढ़ाई के टेंशन में नींद पूरा नहीं करते है। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को कम से कम 7-8 घंटे की नींद लेनी जरुरी है। 

Lined Circle
Lined Circle

मेडिटेशन करें -  योग और मेडिटेशन मानसिक शांति, मजबूती व नेगेटिविटी को कम करने में काफी मदद करता है और इससे छात्रों को परीक्षा का टेंशन भी कम होता है। 

Lined Circle
Lined Circle

Download Best School Exam Books, Study Notes, Sample Papers & More..