Lined Circle

रेलवे भर्ती में सक्सेस के लिए, ये है 10 खास टिप्स

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle

टॉपिक्स का रिवीजन करें -  अभ्यर्थियों के लिए लाभदायक होगा, कि वे अब तक उनके द्वारा तैयार किए गए सभी टॉपिक्स का भली-भांति रिवीजन कर लें, जिससे उन्हें पता चलेगा कि उन टॉपिक्स में उन्हें क्या परेशानी या डाउट हैं। 

Lined Circle
Lined Circle

टाइम मैनेजमेंट -  अभ्यर्थी परीक्षा के लिए टॉपिक्स को तैयार करने के साथ ही साथ प्रश्नों का अभ्यास करते रहें, तो इससे उन्हें टाइम मैनेजमेंट करने में भी सहायता मिलती है। 

Lined Circle
Lined Circle

नोट्स बनाएँ -  नोट्स से अभ्यर्थियों को अब तक तैयार किए जा चुके टॉपिक्स का भान होता है तथा रिवीजन के समय उन्हें भिन्न भिन्न स्रोतों से पाठ्य सामग्री ढूँढने की आवश्यकता नहीं होती।  

Lined Circle
Lined Circle

शॉर्ट ट्रिक्स का उपयोग करें -  समय बचाने के लिए अभ्यर्थी मैथ्स तथा रीज़निंग के प्रश्नों को हल करने के लिए शॉर्ट ट्रिक्स तथा मेमोरी मेथड जैसे तरीके आज़मा सकते हैं। 

Lined Circle
Lined Circle

आसान सेक्शन को पहले हल करें -  परीक्षा हाल में उस सेक्शन को पहले हल करें, जो आपको अच्छे से आता हो तथा जिसके प्रश्न आप अधिक सरलता से हल कर सकें। 

Lined Circle
Lined Circle

एक ही प्रश्न को अधिक समय न दें -  जिन प्रश्नों को हल करने में अधिक समय लग रहा हो, उसे स्किप कर दें तथा आगे बढ़कर अन्य सवालों को हल करें। 

Lined Circle
Lined Circle

इन सेक्शन को अधिक समय न दें -  अभ्यर्थियों के लिए फायदेमंद होगा, कि वे रीज़निंग तथा गणित के सेक्शन को साइन्स तथा जनरल अवेयरनेस सेक्शन की अपेक्षाकृत कम समय दें। 

Lined Circle
Lined Circle

बेसिक क्लियर करें -  आरआरबी ग्रुप ‘डी’ परीक्षा में अनुपात, आयत, औसत, लाभ-हानि, बीजगणित तथा त्रिकोणमिति के प्रश्न अधिक पूछे जाते हैं, इसलिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी का बेसिक क्लियर हो।  

Lined Circle
Lined Circle

एक्यूरेसी के साथ हल करें -  चूँकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाती है, अतः यह जरूरी होगा, कि अभ्यर्थी परीक्षा के समय प्रश्नों को पूरी एक्यूरेसी के साथ हल करें। 

Lined Circle
Lined Circle

आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें -  अनेकों बार अभ्यर्थी हड़बड़ाहट में जिन प्रश्नों का उत्तर उन्हें अच्छे से आते हैं, उन्हें भी गलत कर देते हैं। इसलिए अभ्यर्थी को परीक्षा सदैव धैर्य तथा पूर्ण आत्मविश्वास के साथ देनी चाहिए। 

Lined Circle

Start Your railwayExam Preparation with Top Recommended books, Study materials, test series & more..

Lined Circle