प्रोफेशनल इंग्लिश बना सकती है करियर, जानें कैसे डेवलप करें ये स्किल 

पिक्चर देखकर अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करिए: सबसे पहले कोई भी एक पिक्चर या फोटो को देखें फिर उसके बारे में मन में विचारे । मन के विचारों को अंग्रेजी में बोलने का प्रयास करें। 

अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रुप डिस्कशन करें: ग्रुप डिस्कशन करने के लिए आपको मित्रों की जरूरत होगी। इसमें आपको कोई भी अंग्रेजी वाले टॉपिक पर डिस्कशन करना होगा।इंग्लिश बोलना कैसे सीखे। 

रोज़ाना इंग्लिश का अखबार पढ़ने की आदत डालें: इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे ?रोज़ाना इंग्लिश अखबार 15 से 20 मिनट पढ़ने की आदत डालें , उसमें बताए गए मेरे शब्दों को ढूंढे और उनका अर्थ समझे , फिर उन शब्दों का मूल्य का प्रयास कीजिए। 

हमेशा मन में अंग्रेजी बोलने का प्रयास कीजिए: जब भी हम ऐसे ही बैठे होते हैं तभी हमारे मन में कुछ ना कुछ चलता रहता है, तभी हम हिंदी में विचार करते हैं। यह आदत बदल दे और इंग्लिश में विचार करना शुरू कर दें। 

बेसिक इंग्लिश सीखने के लिए डिक्शनरी का इस्तेमाल करें: इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ?जब कोई भी शब्द का अर्थ समझ नहीं आता तभी उसे डिक्शनरी में सर्च करें । डिक्शनरी ऐसी ले जिसके अंदर शब्द  दोनों भाषा  में अर्थ दिया हो। 

अंग्रेजी वाली मूवी देखें: जब भी हम कोई भी मूवी देखते हैं तब हम मूवी देखने के साथ-साथ कहे गए डायलॉग्स को भी अच्छे से सुनते हैं और उन डायलॉग्स का बोलने का प्रयास करते है । 

अंग्रेजी वाले गीत सुने: इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे ?जब भी हम फ्री बैठी हो तभी अंग्रेजी वाले गीत सुने। अंग्रेजी मूवी देखने के साथ-साथ अंग्रेजी वाले गीत भी सुन सकते हैं । वह गीत को गाय और उसमें बोले गए शब्दों को समझे। इससे आपको यह फायदा होगा कि आपको गीत भी समझ में आ जाएगा और अंग्रेजी बोलना भी आ जाएगी। 

सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग कीजिए: आज के युवान सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं। इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ? अगर आपको अंग्रेजी ज्यादा जल्दी सीखनी है तो आप सोशल मीडिया पर बोलने वाले लोगों को फॉलो कर सकते हैं और उनके यूट्यूब सोशल मीडिया पर देख कर बोलने की प्रैक्टिस कर सकते हैं। 

Download Best English Learning Books, Study Notes & More..