पहले दिन कॉलेज जाने का बना रहे हैं प्लान, इन बातों का रखें ध्यान

पूरा कॉलेज कैंपस घूमे -  जब आप पहली बार कॉलेज जाएं तो सबसे पहले अपने कॉलेज के पूरे कैंपस को घूमें। आप अपने कॉलेज के बारे में अच्छी तरह से जानें। आपके कॉलेज की लाइब्रेरी कहां, हॉस्टल कहां है और आपकी क्लास कहां है। 

खुद से दोस्त बनाएं -  कॉलेज के पहले दिन सभी से बात करने की कोशिश करें। जिससे आप उन्‍‍हें और वो आपको जान सकें। इससे आप आगे चलकर अच्‍छे दोस्‍त बना सकेंगे। 

खास ड्रेस का करें चुनाव -  कॉलेज के पहले दिन के लिए ड्रेस का खास ध्‍यान रखें। कपड़े ऐसे सेलेक्‍ट करें, जो बिना कुछ कहे ही आपकी पर्सनालिटी को बयां कर सके। क्‍योंकि लोग आपके कपड़ों को देखकर, आपके स्वभाव को भी जज कर सकते हैं 

कैंपस में टाइम स्‍पेंड करें -  कॉलेज के कैंपस में जाकर आप दोस्‍तों के साथ मौज मस्ती और गप्‍पे लड़ा सकते हैं। साथ ही आप यहां पर कई ऐसे नए दोस्‍त बना सकते हो, जिनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है, और आप कूल भी बन सकते हैं।

सवालों से न घबराएं -  क्लास के पहले ही दिन अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आता है, तो आप बिना किसी डर के टीचर से सवाल पूछ सकते हैं। सवाल पूछने से आपको समाधान के साथ साथ सेल्‍फ कान्‍फिडेंस भी बढ़ सकता है।

भाषा व व्यवहार का रखें ख्याल -  कॉलेज में बात करते समय अपनी भाषा को ध्‍यान में रखकर बात करें। ऐसी भाषा का प्रयोग बिल्‍कुल भी न करें जिससे किसी को बुरा लगे।

लोगों के साथ सामंजस्य - कॉलेज में ज्यादातर लोग वेशभूषा, भाषा और संस्कृति आदि में आपसे बिलकुल अलग हो सकते हैं। आप उनसे तालमेल बैठाने की कोशिश करें।

परेशान नहीं हों -  कॉलेज के पहले दिन आपके साथ कुछ ऐसी भी चीजें हो सकती हैं। जो आपके लिए एकदम अलग हों। ऐसे में आप परेशान नहीं हों। कॉलेज में छोटी-छोटी घटनाएं होती रहती हैं। इन्हें भूलकर आगे बढ़ें। 

Start Your Higher Education Books Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..