परीक्षा से पहले करें रिसर्च, पेपर सॉल्व करना हो जाएगा आसान 

बोर्ड परीक्षा (Board Exams 2022) के साथ ही सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा व एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exams) भी शुरू हो चुके हैं। 

ऐसे में सभी परीक्षार्थियों को उनकी तैयारी के लिए अपनी बेस्ट कोशिश करनी चाहिए। ज्यादातर परीक्षाओं की तैयारी करने का तरीका लगभग एक जैसा होता है, जिनका ख्याल सभी को रखना चाहिए। 

बिहार बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है। अन्य राज्य और सीबीएसई व सीआईएससीई बोर्ड भी जल्द ही अपने यहां आयोजित होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर देंगे ऐसे में जरुरी है की आप अभी से ही रिसर्च करना शुरू कर दें।

सबसे पहले करें रिसर्च -  परीक्षा चाहे जो भी हो, उसकी तैयारी करते समय पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र और मॉडल पेपर (Model Paper) जरूर चेक कर लें।

परफॉर्मेंस एनालाइज करना है जरूरी -  किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय मॉडल पेपर सॉल्व करके या मॉक टेस्ट (Mock Test) के जरिए अपनी परफॉर्मेंस एनालाइज जरूर करें।

रिवीजन पर रखें फोकस -  अपने बनाए हुए नोट्स से फाइनल रिवीजन करें और सभी कॉन्सेप्ट को 2-3 बार पढ़ लें। इस तरह से आप परीक्षा की बेस्ट तैयारी कर सकते हैं।

नया टॉपिक पढ़ें -  परीक्षा से 15 दिन पहले कोई भी नया विषय या टॉपिक न पढ़ें। इससे आपका ध्यान विषय से भटक सकता है।

जंप न करें कोई भी टॉपिक -  किसी भी टॉपिक को स्किप न करें और पहले शॉर्ट आंसर्स तैयार करें। वहीं, लॉन्ग आंसर फॉर्मेट वाले सवालों को याद करने के लिए उन्हें अलग-अलग हिस्सों में डिवाइड कर लें।

Gear Up Competitive Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..