शॉर्ट व सीमित नोट्स बनाये
परीक्षा की तैयारी हेतु बनाए जानें वाले नोट्स हमेशा शार्ट और टू द पॉइंट होनें चाहिए, नोट्स कुछ इस प्रकार होनें चाहिए जिनमें आपको पूरे वर्ष की गयी पढ़ाई का लाभ मिल सके, नोट्स बनाने की शुरुआत पढ़ाई आरंभ होनें के साथ ही शुरू कर देनी चाहिये
महत्वपूर्ण टॉपिक को क्रमवार नोट करे
अध्यापको द्वारा कक्षा में पढ़ाये जानें वाले टॉपिक को जिस क्रम में बताया जाता है, उन्हें अपनी भाषा में क्रमवार लिखकर नोट्स बनाये, जिससे आपको याद करने में और दोहराने में आसानी हो |
पुस्तकों में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को नोट करें
छात्रों द्वारा पूरे वर्ष कितनी भी तैयारी की गयी हो, परन्तु बहुत से ऐसे टॉपिक होते है जो वर्ष के अंत में परीक्षा आने तक हमारे दिमाग से निकल जाते है, और परीक्षा के दौरान आपके पास इतना समय नहीं होगा कि आप पुनः किताब खोलकर एक- एक टॉपिक पढ़ सके I
हमेशा एक नोटबुक में ही एकत्रित करें नोट्स
अधिकांश छात्रों द्वारा तैयार किये जानें वाले नोट्स लूज़ पेपर्स में बनाये जाते है, जिनको एकत्रित करके क्रमवार तरीके से संभालना मुश्किल हो जाता है, इस लिए एक नोटबुक या डायरी में नोट्स बनाएं जिसको सँभालने में आपको किसी प्रकार की समस्या ना हो |
नोट्स को आकर्षक बनानें हेतु आकर्षित रूप दे
आपके द्वारा बनाये जानें वाले स्टडी नोट्स यदि देखने में आकर्षित होंगे, तो उन्हें पढ़ने में भी उतनी ही रूचि उत्पन्न होगी, अक्सर अच्छी दिखने वाली चीज़ हमेशा हमें आकर्षित करती है, इसलिए नोट्स को सुन्दर लिखावट के साथ-साथ हैडिग व सब-हैडिग को गहरे रंग से लिखें जिससे आप उनको पहली ही नज़र में पढ़ सके
पुस्तक की महत्वपूर्ण जानकारियों को नोट करें
आपने साल भर कितनी भी अच्छी तैयारी क्यूँ ना की हो लेकिन इतने विस्तृत कोर्स में से बहुत से ऐसे टॉपिक होते हैं जो कि साल के आख़िर-आख़िर में परीक्षा के आने तक हमारे दिमाग़ से ही निकल जाते हैं। चूँकि परीक्षा के दौरान आपके पास इतना समय भी नहीं होता कि आप दोबारा किताब खोलें और प्रत्येक टॉपिक को फ़िर से पढ़ना शुरू करें।
टेक्स्ट (text) के अलावा चार्ट, चित्रण व टेबल
ऐसे topics जिन्हें याद करना कठिन लग रहा हो या लगातार text पढ़ने से बोरियत महसूस कर रहे हों। तो आप अपने नोट्स को दिलचस्प बनाने के लिए चार्ट, चित्र या टेबल का उपयोग भी कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप डीसी जनरेटर की बनावट या वर्किंग के बारे में नोट्स बना रहे हैं तो ज़्यादा लिखने के बजाय सही चिन्हों व लेबल्स का प्रयोग करके आसानी से पढ़ने व समझने लायक चार्ट बनाकर रख सकते हैं।