परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

क्यों ज़रूरी है स्टडी नोट्स बनाना? -  नोट्स तैयार करते समय आप जब किसी महत्वपूर्ण जानकारी को आप पेपर पर लिखते हैं तो इससे वह जानकारी आपके दिमाग में और मज़बूत हो जाती है जो महज़ पढ़ने से संभव नहीं हो पाता l 

शॉर्ट व सीमित नोट्स बनाये -  परीक्षा की तैयारी हेतु बनाए जानें वाले नोट्स हमेशा शार्ट और टू द पॉइंट होनें चाहिए, नोट्स कुछ इस प्रकार होनें चाहिए जिनमें आपको पूरे वर्ष की गयी पढ़ाई का लाभ मिल सके। 

महत्वपूर्ण टॉपिक को क्रमवार नोट करे -  अध्यापको द्वारा कक्षा में पढ़ाये जानें वाले टॉपिक को जिस क्रम में बताया जाता है, उन्हें अपनी भाषा में क्रमवार लिखकर नोट्स बनाये,  जिससे आपको याद करने में और दोहराने में आसानी हो | 

सब सामान एकत्र कर लें -  इसका मतलब है कि आपके पास फ़्लैश कार्ड्स और टेक्स्ट बुक तैयार होनी चाहिए। आप एक अच्छा पेन, मार्कर्स, हाईलाइटर्स और लिखने की जो भी दूसरी सामग्री चाहिए हो, उसे ले लीजिये। 

पुस्तकों में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को नोट करें -  जब आप कक्षा या घर में पढ़ते हैं, तो जैसे ही कोई महत्वपूर्ण लाइन या टॉपिक सामने आए तो तुरंत उसे नोट कर लें, ताकि बाद में उसे याद करना या दोहराना आपके लिए आसान हो सके | 

चार्ट, चित्रण या टेबल का प्रयोग -  लगातार टेक्स्ट पढ़ना काफ़ी बोरिंग हो जाता है, इसलिए अपने नोट्स को इंट्रेस्टिंग बनानें के लिए उनमे चार्ट, चित्रण या टेबल को अवश्य सम्मिलित करना चाहियें | 

सरल भाषा का उपयोग -  किसी भी मुश्किल से मुश्किल टर्मिनोलॉजी को थोड़ा सोच कर उसको सरल भाषा तथा अपने शब्दों में बदलकर लिखना चाहिए, जिससे उसे याद करनें में काफी आसानी होगी | 

हमेशा एक नोटबुक में ही एकत्रित करें नोट्स -  एक नोटबुक या डायरी में नोट्स बनाएं जिसको सँभालने में आपको किसी प्रकार की समस्या ना हो | 

नोट्स को आकर्षक बनानें हेतु आकर्षित रूप दे -  नोट्स को सुन्दर लिखावट के साथ-साथ हैडिग व सब-हैडिग को गहरे रंग से लिखें जिससे आप उनको पहली ही नज़र में पढ़ सके। 

Download Best School Exam Books, Study Notes, Sample Papers & More..