रोज़ की पढ़ाई को रिव्यू करें -
रोज़ सुबह पढ़ाई चालू करने से पहले यह रिव्यू करें कि आपने पिछले दिन क्या पढ़ा था | यह रोज़ाना करने से आपको चीज़े लंबे समय तक याद रहेगी |
अपना फोकस ना खोए -
किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए ज़रूरी है कि आप अपना टाइम वेस्ट ना करें और अपना फोकस ना खोए |
वर्चुअल दुनिया को कह दें अलविदा -
बहुत ज़रूरी है कि परीक्षा कि तैयारी के समय आप पूरे वर्चुअल वर्ल्ड से एक दूरी बना लें |
मेडिटेशन करें -
अपनी मेंटल हेल्थ को भी पॉजिटिव रखना बहुत ज़रूरी है | इसके लिए थोड़ी देर मेडिटेशन कर सकते हैं या योग कर सकते हैं।
अपने ऊपर रखें भरोसा -
आप अपने ऊपर भरोसा रखे और खुदको मोटिवेटेड रखे। इससे आपके ऊपर एक बहुत ही पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ेगा जो कि परीक्षा की तैयारी में आपको बहुत ही लाभदायक साबित होगा |
Crack CA Exam In First Attempt with Shuchita Solved Scanners