ऑनलाइन MBA प्रोग्राम चुनने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल

कोर्स के लेवल के मुताबिक मिलती है डिग्री -  आजकल सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स अपने स्टूडेंट्स को कोई ऑनलाइन कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उस ऑनलाइन कोर्स के लेवल के मुताबिक सर्टिफिकेट, डिग्री या डिप्लोमा भी प्रदान करते हैं।

Scribbled Underline

परफेक्ट ऑनलाइन MBA प्रोग्राम की पहचान करना है बहुत जरुरी -  सबसे पहले आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें और फिर, उस लक्ष्य के अनुरूप किसी ऑनलाइन MBA प्रोग्राम का चयन करें।

Scribbled Underline

ऑनलाइन कोर्स एक्रेडिटेशन के बारे में जानकारी जरुर लें -  कोई भी ऑनलाइन MBA प्रोग्राम करते समय इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आप जो कोर्स कर रहें उसे किसी यूनिवर्सिटी या एजुकेशनल बॉडी से मान्यताप्राप्त है या नहीं।

Scribbled Underline

ऑनलाइन MBA प्रोग्राम की नेट कॉस्ट - ऑनलाइन MBA प्रोग्राम आमतौर पर कैंपस MBA प्रोग्राम की तुलना में बहुत सस्ता होता है. किसी भी ऑनलाइन MBA प्रोग्राम की कम फीस अक्सर आपको अपना कोर्स पूरा करने और कम खर्च पर अपनी डिग्री प्राप्त करने में मदद करती है।

Scribbled Underline

अनुभवी हों फैकल्टी मेंबर्स -  इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जिस इंस्टीट्यूट से आप ऑनलाइन MBA कोर्स कर रहे हैं वहां टेकसेवी (कंप्यूटर और नेट सेवी) फैकल्टी मेंबर्स का एक ग्रुप अवश्य होना चाहिए।

Scribbled Underline

लेटेस्ट हो टेक्नोलॉजी -  ऑनलाइन MBA प्रोग्राम इंटरनेट के माध्यम से दी जाने वाली जानकारियों पर आधारित है. इसलिए इस प्रोग्राम को आगे बढ़ाने में टेक्नोलॉजी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

Scribbled Underline

कोर्स करिकुलम होता रहे समय के साथ अपडेटेड -  ऑनलाइन MBA प्रोग्राम को पढ़ाने का तरीका तथा उसका सिलेबस हर इंस्टीट्यूट में लगभग समान ही होते हैं, इसलिए हमेशा सोच समझकर अपने लिए सूटेबल ऑनलाइन MBA प्रोग्राम चुनें।

Scribbled Underline

मिलते हों रोजगार के बढ़िया अवसर -  हर स्टूडेंट का एकमात्र लक्ष्य अच्छी जॉब हासिल करना होता है। इसलिए किसी भी ऑनलाइन MBA प्रोग्राम में एडमिशन लेने से पहले उसके प्लेसमेंट सेल पर जरुर विचार कर लें।

Scribbled Underline

टीचर स्टूडेंट का रेश्यो -  जिस इंस्टीट्यूट में टीचर स्टूडेंट रेश्यो कम हो वहीं एडमिशन लेने की कोशिश करें ताकि आप टीचर का अटेंशन प्राप्त कर सकें।

Scribbled Underline

लेटेस्ट टीचिंग मेथड्स -  कुछ कोर्सेज ऐसे हैं जिनके तहत ट्रेडिशनल तरीके से पढ़ाई करायी जाती है जबकि अन्य कुछ ऐसे प्रोग्राम्स हैं जो आपको प्रैक्टिकल तरीके से पढ़ाने पर जोर देते हैं, इसलिए जो तरीका आपके लिए ज्यादा कम्फर्टेबल हो उसे ही आप चुनें।

Scribbled Underline

Gear Up CAT 2022 With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..