नीट फीजिक्स (Physics) के लिए विशेष रूप से एनसीईआरटी टेक्स्टबुक से नोट्स बनाएं और उन नोट्स को रीवाइज़ करते रहें. इसके बाद पिछले 20 वर्षों के NEET Question Paper सॉल्व करें.
नीट केमिस्ट्री (Chemistry) के लिए सबसे पहले एनसीईआरटी के सभी पॉइंट्स को अच्छी तरह समझ लें. इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री सिर्फ पढ़ने के बजाय लिखें भी. NCERT टेक्स्ट बुक के साथ इग्ज़ेम्प्लर (Exemplar) भी सॉल्व करें
नीट बायोलॉजी (Biology) 90 फीसदी मेमोरी और 10 फीसदी अंडरस्टैंडिंग पर आधारित है जिसके लिए आपको NCERT टेक्स्टबुक पढ़ना और MCQs हल करना चाहिए.