नवोदय विद्यालय में एडमिशन चाहिए तो जानें कैसे करें एग्जाम की तैयारी
जवाहर नवोदय विद्यालय में कैसे लें दाखिला: जो कक्षा 6वीं और 9वीं में दाखिले के लिए होता है। इसलिए अगर आपके बच्चे कक्षा 5वीं या 8वीं में पढ़ रहे हैं तो आप उन्हें कक्षा छठवीं और कक्षा नवमी में जाने के लिए यह प्रवेश परीक्षा दिला सकते हैं। इस परीक्षा का पास करना अनिवार्य होता है I
जवाहर नवोदय विद्यालय में कैसे लें दाखिला: जो कक्षा 6वीं और 9वीं में दाखिले के लिए होता है। इसलिए अगर आपके बच्चे कक्षा 5वीं या 8वीं में पढ़ रहे हैं तो आप उन्हें कक्षा छठवीं और कक्षा नवमी में जाने के लिए यह प्रवेश परीक्षा दिला सकते हैं। इस परीक्षा का पास करना अनिवार्य होता है I
जानें, परीक्षा का पैटर्न: यह परीक्षा 100 अंक की होती है। जिसके लिए 2 घंटे का समय मिलता है। इन 2 घंटे में दिए गए ऑब्जेक्टिव सवालों को हल करना होता है।
जानें, परीक्षा का पैटर्न: यह परीक्षा 100 अंक की होती है। जिसके लिए 2 घंटे का समय मिलता है। इन 2 घंटे में दिए गए ऑब्जेक्टिव सवालों को हल करना होता है।
सिलेबस का विश्लेषण करें: परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले, आप बच्चों को सबसे पहले इसके सिलेबस का पूरी तरह से विश्लेषण कर उसकी जानकारी बच्चों को दें।
सिलेबस का विश्लेषण करें: परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले, आप बच्चों को सबसे पहले इसके सिलेबस का पूरी तरह से विश्लेषण कर उसकी जानकारी बच्चों को दें।
टाइम टेबल बनाएं: सिलेबस की जानकारी देने के बाद आप बच्चों के लिए टाइम टेबल बनाए। इस दौरान ध्यान रखें कि वे आप बच्चों के मजबूत और कमजारे विषय के अनुसार टाइम का बटंवारा करें।
टाइम टेबल बनाएं: सिलेबस की जानकारी देने के बाद आप बच्चों के लिए टाइम टेबल बनाए। इस दौरान ध्यान रखें कि वे आप बच्चों के मजबूत और कमजारे विषय के अनुसार टाइम का बटंवारा करें।
रटा बिल्कुल न मारें: इस परीक्षा की तैयारी के दौरान ध्यान रखें कि बच्चे विषयों का रटा बिल्कुल न मारें, इसकी जगह उसे समझने की कोशिश करें। गणित के सूत्रों का नोट बनाएं, वहीं तर्कशक्ति परीक्षण के प्रश्नों को समझने की कोशिश करें I
रटा बिल्कुल न मारें: इस परीक्षा की तैयारी के दौरान ध्यान रखें कि बच्चे विषयों का रटा बिल्कुल न मारें, इसकी जगह उसे समझने की कोशिश करें। गणित के सूत्रों का नोट बनाएं, वहीं तर्कशक्ति परीक्षण के प्रश्नों को समझने की कोशिश करें I
गणित विषय पर जोर दें: गणित विषय पर ज्यादा फोकस करें। ताकि बच्चे उसको अच्छे से समझ जाए और 25 अंकों में से ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करने का टारगेट बनाए।
गणित विषय पर जोर दें: गणित विषय पर ज्यादा फोकस करें। ताकि बच्चे उसको अच्छे से समझ जाए और 25 अंकों में से ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करने का टारगेट बनाए।
अच्छी बुक का करें इस्तेमाल: ऐसे बुक का हमेशा चयन करें जो सरल भाषा में बच्चों को समझाएं और पेरेंट्स को भी वह बुक पढ़ने में समझ में आ जाए।
अच्छी बुक का करें इस्तेमाल: ऐसे बुक का हमेशा चयन करें जो सरल भाषा में बच्चों को समझाएं और पेरेंट्स को भी वह बुक पढ़ने में समझ में आ जाए।
टॉपिक न समझ आए तो दूसरों से मदद लें: आपके पिता, भाई और शिक्षक हो सकते हैं। साथ ही अपने अनुभव का उपयोग करने के लिए जेएनवीएसटी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले वरिष्ठों से बात करें।
टॉपिक न समझ आए तो दूसरों से मदद लें: आपके पिता, भाई और शिक्षक हो सकते हैं। साथ ही अपने अनुभव का उपयोग करने के लिए जेएनवीएसटी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले वरिष्ठों से बात करें।
Start Your School Entrance Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..