नौकरी पाने के लिए ऐसे करें अंग्रेजी भाषा की तैयारी
आज के दौर में अंग्रेजी सीखना बहुत ही जरुरी है क्योंकि लगभग हर तरह की नौकरी में अंग्रेजी बोलना और लिखना आना अनिवार्य हो गया है। इसके अलावा अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ होने से आपका इंटरव्यू के दौरान एक अलग प्रभाव पड़ता है।
शब्द: नए शब्द लिखने की बनाएं आदत आप जब भी घर से बाहर निकलें तो किसी से नया शब्द सुनने पर तुरंत फोन की नोटबुक में उस शब्द को नोट कर लें। इसके बाद खाली समय में इन शब्दों के मतलब गूगल पर ढूंढे और फिर इन शब्दों का वाक्यों में कैसे प्रयोग करना है, इसका अभ्यास करें।
खेल: अगर आपको कुछ सीखने की चाह है तो आप उसमें बोर नहीं हो सकते। हालांकि अगर अंग्रेजी की किताबें लंबे समय तक पढ़ने के बाद आप बोर होने लगें तो स्क्रैबल, क्रॉसवर्ड और वर्ड सर्च जैसे खेल मोबाइल पर डाउनलोड करके खेल सकते हैं।
अभ्यास: आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा जब आपको अंग्रेजी के वाक्य बनाने में दिक्कत आई होगी। हालांकि अगर आपके साथ ये दिक्कत नहीं है और आप अच्छी अंग्रेजी बोल लेते हैं तो इंटरव्यू में तनावपूर्ण स्थिति से बचने के लिए आपको अभ्यास करते रहना चाहिए।
अखबार: अंग्रेजी बेहतर करने के लिए अंग्रेजी भाषा का अखबार पढ़ना शुरू कर दें। अखबार पढ़ने के दौरान सामान्य खबरों में जो भी शब्द नए लगें, उन्हें नोट कर लें और फिर बाद में इन सभी शब्दों का मतलब ढूंढकर उन्हें बार-बार वाक्यों में प्रयोग करने की कोशिश करें।
अंग्रेज़ी: आपको नौकरी देने वाली कंपनी यह बिल्कुल नहीं चाहती है कि आप फर्राटेदार अंग्रेजी बोलें, इसलिए अगर आप कुछ-कुछ वाक्यों के बीच में गलतियां कर देते हैं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं हैं।
बीपीओ की पहली पसंद: इस कोर्स से स्नातक करने के बाद आप एनजीओ, कारपोरेट सेक्टर, टूरिज्म, दूतावास, पब्लिकेशन बिजनेस, टीवी, रेडियो ब्रॉडकास्टिंग एडवर्टाइजमेंट, बीपीओ, इंटरप्रेटर आदि की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। आज अंग्रेजी के जानकारों के लिए बीपीओ में काफी मौके हैं।
सैलरी : अंग्रेजी भाषा में निपुणता प्राप्त करने के बाद आप के लिए करियर के बहुत सारे ऑप्शन मौजूद है। इंग्लिश टीचर की आज कल काफी डिमांड है । स्कलों कॉलेजों में युवाओं के लिए रोजगार के कई अवसर मौजूद है। निजी कंपनियां भी अंग्रेजी विशेषज्ञों को अपने यहां अच्छे वेतन पर रखती हैं।
Let's Start the English Learning Preparation with Best Books, Study Material, Test Series & More..