Mock टेस्ट क्या हैं - Mock tests स्टूडेंट्स के लिए अपनी तैयारी मज़बूत करने में काफ़ी सहायक होते हैं। Mock टेस्ट सभी तरह के स्टडी मटेरियल जैसे कि पिछले साल के प्रशन पत्र, सैंपल पेपर्स, ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ आदि।
प्रशन पत्र की सही जानकारी – स्टूडेंट्स को JEE Main की तैयारी के लिए पेपर पैटर्न का होना बहुत आवश्यक हैं। इससे स्टूडेंट्स को प्रशन, मार्क्स, हर सेक्शन में कितनें प्रशन हैं और मार्किंग स्कीम क्या होती हैं।
परफॉरमेंस इवैल्यूएशन – Mock टेस्ट जैसे कि प्रशन पत्र, सैंपल पेपर और ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ की मदद से स्टूडेंट्स अपनी तैयारी का पता लगा सकते है इससे उन्हें अनुमान हो जाता हैं की उन्हें IIT JEE Mains में सफलता पाने के लिए और कितनी तैयारी करनी होगी।
स्पीड और एक्यूरेसी – स्टूडेंट्स को JEE Main में 2 modes प्रदान किये गए हैं – कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और पेन-पेपर बेस्ड टेस्ट जिससे उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार टेस्ट ले सकतें हैं। mock टेस्ट पेपर भी ऑफलाइन और ऑनलाइन उपलब्ध होते हैं।
मोटिवेशन और आत्मविश्वास – जब स्टूडेंट्स mock टेस्ट सोल्व करते हैं तो उन्हें अपनी प्रिपरेशन का अनुमान होता हैं जिससे उन्हें और अच्छे से तैयारी करने का मोटिवेशन मिलता हैं।
स्ट्रेंथ और वीकनेस – Mock टेस्ट करने से स्टूडेंट्स को पता लगता हैं कि उन्हें किस विषय में कितनी और तैयारी करनी चाहिए| उन्हें अपने कमजोर विषयों और स्ट्रोंग पॉइंट्स पर उसी अनुसार ध्यान देने में मदद मलती हैं।
टेस्ट से घबराहट व चिंता – स्टूडेंट्स mock tests के साथ प्रिपरेशन करेंगे तो उनका टेस्ट का भय निकल जाएगा साथ ही साथ अच्छा परफॉर्म करने से उनका मनोबल बढ़ेगा और वे टेस्ट देने की तैयारी और अच्छे से करेंगे।
कम्पटीशन में आगे – जो स्टूडेंट्स काफ़ी मात्रा में mock टेस्ट से तैयारी करते है उनकी पेपर सोल्व करने की स्पीड बढती हैं, वे कम से कम समय में ज़्यादा प्रशन सोल्व करना सीख जाते हैं जिससे वे अपना पूरा पेपर दिए गए समय में कर लेते हैं।
Gear up your JEE Main Preparation with Top Recommended books, study materials, mocks & more..