मेडिकल लैब  टेक्नीशियन बन संवारें  करियर, ये है स्कोप 

मेडिकल लैब तकनीशियन कैसे बने -  अगर आप पैथोलॉजी में मेडिकल लैब टेकनीशियन बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपका इंटरेस्ट मेडिकल फील्ड, रिसर्च, जांच और परीक्षण में होना चाहिए। इसके बाद आप Medical Lab Technician का कोर्स कर सकते है।

मेडिकल लैब टेकनीशियन कोर्स -

सर्टिफिकेट कोर्स इन –  मेडिकल लैब टेकनीशियन (CMLT) - ये लैब टेक्नीशियन का सर्टिफिकेट कोर्स होता है। इसकी अवधि 6 महीने से लेकर 1 बर्ष तक होती है। कोई भी स्टूडेंट्स जो 10 वीं पास है। इस कोर्स को कर सकता है। इसकी फीस 30 हजार से लेकर 50 हजार तक होती है। 

डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेकनीशियन (DMLT) -  यह डिप्लोमा कोर्स है। इसकी अवधि 2 बर्ष होती हैं। इसके लिए आप 12वीं साइंस बिषयों से पास हों तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इसकी फीस 30 हजार से 50 हजार तक होती है। 

कोर्स -  मानव शरीर रचना विज्ञान, मानव शरीर क्रिय वज्ञान और चिकित्सीय शब्दावली की मजबूत जानकारी रखने वाले को मेडिकल कोडिंग स्पेशलिस्ट बनने में ज्यादा आसानी होती है। 

बैचलर इन मेडिकल लैब टेकनीशियन (BMLT) -  यह कोर्स 3 से 4 वर्ष का होता है। इसकी फीस 50 से 70 हजार रुपये प्रतिबर्ष होती है। इसके लिए आप 12वीं साइंस बिषय से पास हो। 

एमएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट प्रोग्राम -  एमएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आपके पास पहले हाई स्कूल डिप्लोमा होना चाहिए ,इसके बाद 2 साल का एसोसिएट प्रोग्राम करना होगा है | 

मेडिकल लैब टेकनीशियन (MLT) के कार्य -  मेडिकल लैब टेक्निशियन किसी भी बीमारी की पहचान करने के लिए सैम्पल लेकर जांच करते है। जिसके आधार पर डॉक्टर रोगी का ट्रीटमेंट करते हैं। 

मेडिकल लैब टेकनीशियन ट्रेनिंग -  इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को एनाटॉमी, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, ब्लड टेस्टिंग एंड सैंपलिंग, पैथोलॉजी मैनेजमेंट आदि की जानकारी दी जाती है।

मेडिकल लैब टेकनीशियन के लिए योग्यता - मेडिकल लैब टेक्नीशियन के लिए आपको 12वीं की परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (पीसीबी) या फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (पीसीएम) के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है | 

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट में करियर स्कोप -  मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आप एक लेबोरेट्रीज, फिजिशियन ऑफिस, ब्ल्ड बैंक, मेडिकल  इक्विपमेंट सेल्स कंपनी, पब्लिक हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते है | आप चाहे तो स्वयं का पब्लिक हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन खोल सकते हैं। 

मेडिकल लैब टेकनीशियन सैलेरी -  एक आम लैब टेक्नीशियन को लगभग 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह मिल जाते है। वंही आपको 3 से 5 साल का अनुभव होने के बाद 20 से 30 हजार रुपये तक आसानी से मिल सकते हैं। 

Gear Up NEET Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..