मेडिकल के क्षेत्र में 12वीं पास विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप

ऑल इंडिया प्री-मेडिकल स्कॉलरशिप -  बीएससी बायोटेक, बीएससी नर्सिंग, बी.फार्मा और पैरामेडिकल कोर्स कर मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक मेधावी विद्यार्थी ऑल इंडिया प्री-मेडिकल स्कॉलरशिप टेस्ट की सहायता से शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

देनी होगी लिखित परीक्षा - स्कॉलरशिप के लिए सबसे पहले   विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी विषय से सम्बंधित 50-50 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएँगे जिसमें प्रत्येक विषय के लिए 200 अंक निर्धारित हैं।

मानदंड -  1 अक्टूबर 1994 या इसके बाद जन्मे विद्यार्थी जो सभी विषयों में 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष कक्षा पास कर चुके हों या परीक्षा देने वाले हों वे आवेदन के पात्र होंगे।

एससी, एसटी व दिव्यांग छात्रों को मिलेगी छूट -  एससी, एसटी व दिव्यांग विद्यार्थियों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी, अतः जिनका जन्म 1 अक्टूबर 1989 या इसके बाद हुआ हो वे भी आवेदन के पात्र होंगे।

लाभ/ईनाम -

उल्लेखित टेस्ट में 85 प्रतिशत व इससे अधिक अंकों वाले विद्यार्थी को चार वर्षों के लिए फुल ट्यूशन फीस प्राप्त होगी।

75 से अधिक व 85 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक वर्ष की ट्यूशन फीस प्राप्त होगी।

स्वयं का ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर है जरुरी -  इस स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए आवेदन करते समय विद्यार्थी स्वयं की ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर का प्रयोग करें, क्योंकि कोई भी महत्वपूर्ण सूचना आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर व ईमेल पर ही दी जाएगी। 

Gear Up NEET 2022 Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..