MBA या MCA में से अपने लिए चुनिए बेस्ट सूटेबल ऑप्शन

MBA -

मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जिसे कुल चार सेमेस्टर में बांटा गया है और इसकी कुल अवधि 2 साल की होती है.

योग्यता -  किसी MBA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। इसी तरह, किसी टॉप बी-स्कूल में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ने ग्रेजुएशन में अच्छे मार्क्स हासिल किये हों।

MBA कोर्स -  MBA के प्रोफेशनल कोर्स में स्टूडेंट्स को किसी ऑर्गनाइजेशन या कंपनी को चलाने के लिए जरुरी सभी एडमिनिस्ट्रेटिव और मैनेजीरियल स्किल्स की पूरी जानकारी प्रदान की जाती है।

करियर ऑप्शन -  MBA कैंडिडेट्स बिजनेस मैनेजर, फाइनेंस मैनेजर, एग्जीक्यूटिव रिक्रूटर, एडवर्टाइजिंग एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और सीईओ जैसे जॉब प्रोफाइल्स में काम कर सकते हैं।

MCA -

MCA एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जिसे तीन साल में पूरा किया जा सकता है और इसके करिकुलम को कुल 6 सेमेस्टर में बांटा गया है।

योग्यता -  MCA में एडमिशन लेने के लिए अनिवार्य योग्यता 12वीं कक्षा में साइंस विषय तथा BCA की डिग्री है। BCA कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स MCA के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

MCA कोर्स -  स्टूडेंट्स को इस कोर्स को पढ़ने से एडवांस टेक्निकल स्किल्स जैसे एल्गोरिदम डिजाइन, कंप्यूटर नेटवर्क, डाटाबेस मैनेजमेंट, लेटेस्ट  प्रोग्रामिंग लंग्वेजेज, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सहित अन्य विषयों की जानकारी मिलती है।

करियर ऑप्शन -  यह कोर्स स्टूडेंट्स को वेब डेवलपर्स, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर, डिजाइनर, सिस्टम एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर टेस्टर्स और अन्य आईटी से संबंधित जॉब प्रोफाइल के लिए जरुरी योग्यता प्रदान करता है।

Gear Up MBA Entrance Exams With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..