मैथ में अच्छे नंबर के लिए ऐसे करें तैयारी

एग्जाम से पहले एक खाका तैयार करें -  गणित विषय के लिए एग्जामिनेशन पैटर्न समझने के बाद फाइनल एग्जाम के लिए एक ख़ास स्ट्रेटेजी तैयार करें। 

ज्यादा सवाल पूछे जाने वाले चैप्टर्स पर रखें नज़र -  उन चैप्टर्स पर नजर ज्यादा रखें, जिनसे सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं। 

सही तकनीक व रणनीति -  अगर स्टूडेंट्स सही तकनीक व रणनीति के साथ गणित को पढ़े और तैयारी करें तो फुल मार्क्स हासिल कर सकते हैं। 

पुराने क्वेश्‍चन पेपर सॉल्व करें -  पिछले पांच साल के क्वेश्‍चन पेपर सॉल्व करें। इससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। 

रिवीजन जरूर करें -  तैयारी कितनी भी अच्छी क्यों न हो, आप जब तक रिवीजन नहीं करेंगे, मार्क्स अच्छे नहीं आ सकते। क्योंकि रिवीजन के दौरान ही कई डाउट्स क्लीयर होते हैं। 

शॉर्ट नोट्स बनाये -  जो भी पढ़ें उसका शॉर्ट नोट्स जरूर बनाते रहें। परीक्षा में जब कम समय बचेगा तब रिवीजन में इससे मदद मिलेगी। 

एग्जाम पैटर्न को समझें -  किसी भी एग्जाम को देने से पहले उसके पैटर्न को समझना बेहद ज़रूरी होता है क्योंकि इससे आप उस एग्जाम के असली स्ट्रक्चर को जान लेंगे। 

कमजोर विषयों की तैयारी पहले करें -  आसान विषयों पर अधिक ध्यान देने के बजाय जिन विषयों में आप कमजोर हैं, उनकी तैयारी पहले करें।

थोड़ा ब्रेक भी है जरुरी -  बेहतर होगा यदि आप पढ़ाई के बीच थोड़ा ब्रेक जरूर लें। इससे आपका दिमाग रिफ्रेश होगा और आप अच्छी तरह पढ़ाई कर पाएंगे। 

अधिक से अधिक अभ्यास करें -  मैथ्स एक ऐसा विषय है, जिसकी प्रैक्ट‍िस आप जितनी ज्यादा करेंगे, मार्क्स उतने ही अच्छे आएंगे। 

Download Best School Exam Books, Study Notes, Sample Papers & More..