मैथ्स की तैयारी कैसे करें 2024?

Formula Notebook अलग से बनाएं -   यदि आपको मैथ्स के सारे फॉर्मूले के विषय में अच्छे ज्ञान होगा, तो आप किसी भी सवाल को बहुत ही आसानी से हल कर सकते है क्योंकि, सवाल हल करने के लिए उसमें फॉर्मूलों का प्रयोग किया जाता है

समय पर पढ़ाई करें -  पढ़ाई के लिए रूटीन जब भी बनाए तो सुबह का समय को ज़्यादा महत्व दे। सुबह का वक्त सबसे अच्छा है पढ़ने के लिए।

एक Time Table बनाये -  इसके अलावा आपको समय-समय पर रेगुलर पढ़ाई करने की जरूरत है। उसके लिए एक Time Table तैयार करें और उसे रोजाना फॉलो करें। अगर आप रेगुलर Time Table को फॉलो करते हैं और Maths में आप अच्छी तरह प्रैक्टिस करते हैं तब आप मैथ में काफी ध्यान दे पाएंगे और मैथ में एक्सपर्ट हो जाएंगे।

मैथ्स का अभ्यास करते रहें -  मैथ्स में इंटेलीजेंट बनने के लिए आपको मैथ्स का अभ्यास लगातार करते रहना चाहिए क्योंकि ‘अभ्यास गणित की मूल इकाई होती है।’ इसलिए जब तक आप मैथ्स का लगातार अभ्यास नहीं करेंगे, तब तक आप मैथ्स में अच्छे टॉपर नहीं बन सकते है

डिस्कस और ग्रुप डिस्कशन करें -  यदि आपको मैथ्स में टॉप बनना है, तो इसके लिए आप किसी दूसरे से भी डिस्कस कर सकते है यानि कि, यदि आपको किसी प्रश्न को हल करने में कोई समस्या आ रही है, तो इसका हल निकालने के लिए आप सबसे पहले स्वयं ही उस प्रश्न से संबंधित प्रश्नों को ढूढ़ने की कोशिश करें और उनको अपने आप हल कीजिए,

पुराने प्रश्न-पत्रों को सॉल्व करके देखें -  मैथ्स में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए और परीक्षा का पैटर्न जानने के लिए आपको अपने पुराने वर्षों के प्रश्नों-पत्रों को सॉल्व करके भी देख लेना चाहिए क्योंकि, कभी – कभी पुराने प्रश्न पत्रों के भी कुछ सवाल नए प्रश्न पत्रों में दे दिए जाते है |

हार नहीं माने -  अगर आप किसी प्रश्न को बनाते हुए अटक जाते हैं तो उस प्रश्न को छोड़े नहीं; कोशिश करें कि ऑनलाइन source के द्वारा उस प्रश्न को हल कर ले।

Download Best School Books, Study Notes, Sample Papers & More...