मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन के लिए इन टिप्स की मदद से करें तैयारी
क्या है CAT? - IIM और देश के अन्य सर्वश्रेष्ठ बिजनेस-स्कूलों के MBA और PGDM कोर्सेज में प्रवेश पाने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा को CAT कहते हैं। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है।
CAT का परीक्षा पैटर्न समझें - इस परीक्षा में मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ (VRC), डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और मात्रात्मक क्षमता (QA) से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।
निगेटिव मार्किंग - यह परीक्षा 198 अंक की होती है और इसमें 66 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा पूरी करने के लिए दो घंटे का समय मिलता है। CAT के प्रश्नपत्र की भाषा सिर्फ अंग्रेजी होती है और इसमें निगेटिव मार्किंग भी होती है।
सिलेबस पर ध्यान देना भी है जरूरी - परीक्षा पैटर्न की जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को सिलेबस की जानकारी करनी चाहिए ताकि वह इस परीक्षा के लिए एक रणनीति तैयार कर सके।
टाइम टेबल बनायें - अगर उम्मीदवार सिलेबस देखने के बाद टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें तो उन्हें यह परीक्षा पास करने में कोई मुश्किल नहीं होगी।
मॉक टेस्ट देकर गलतियों में करें सुधार - मॉक टेस्ट देने के बाद अपने लिखे हुए उत्तरों का मूल्यांकन खुद से करें और यह समझने की कोशिश करें कि आपको सिलेबस में किन-किन टॉपिक्स पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
CAT के पुराने पेपर हल करने से बढ़ेगा आत्मविश्वास - CAT में अच्छे अंक लाने के लिए आप पुराने पेपरों का जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे, उतना आपका आत्मविश्वास बढ़ता जाएगा।
सही नोट्स चुनना महत्वपूर्ण है - जिन नोट्स से आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके बेसिक्स स्पष्ट होने चाहिए। नोट्स में शॉर्ट फॉर्मूले और ट्रिक्स को हाईलाइट करके लिखें। इससे आपको चीजों को लंबे समय तक दोहराने और याद रखने में आसानी होगी।
Start Your CAT Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..