कितने पढ़े-लिखे हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी? जानिए 

दुनिया के टॉप तीन अमीर आदमी में बर्नार्ड अर्नाल्ट, एलन मस्क और जेफ बेजोस का नाम आता है. 

इन तीनों की नेटवर्थ बिलियन डॉलर में है. हम आपको बताते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी कितने पढ़े-लिखे हैं. 

दुनिया के सबसे अमीर आदमी में पहला नाम जेफ बेजोस का है. इनकी नेट वर्थ यूएस डॉलर 200 बिलियन है. 

अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस ने यूएसए में मियामी पाल्मेटो सीनियर हाई स्कूल से पढ़ाई की है. 

साल 1982 और 1986 के बीच, उन्होंने यूएसए में प्रिंसटन विश्वविद्यालय में हायर एजुकेशन की पढ़ाई की थी. जेफ बेजोस ने साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की हुई है, उनके पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिग्री है. 

टेसला के सीईओ एलन मस्क अमीर आदमी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने किंग्स्टन, ओन्टारियो में क्वींस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था. साल 1992 में वह पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय, फिलाडेल्फिया चले गए थे. 

पेंसिल्वेनिया में उन्होंने 1997 में फिजिक्स और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की थी. एलन कीकी नेटवर्थ यूएस डॉलर 198 बिलियन है. 

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अमीर आदमी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं बर्नार्ड अर्नाल्ट. इनकी नेट वर्थ 197 बिलियन डॉलर के करीब है. 

1971 में, बर्नार्ड अर्नाल्ट फ्रांस के इंजीनियरिंग स्कूल इकोले पॉलिटेक्निक से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी इसके बाद अपने पिता की कंपनी में काम करना शुरू कर दिया था. 

Download Latest GK & Current Affairs Books, Study Notes, & More...