किस क्लास से शुरू करें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी?
कक्षा 9वीं से होगी सही शुरुआत -
कक्षा 9वीं के छात्र अपने करियर को लेकर थोड़े फोकस्ड होते हैं। 6वीं, 7वीं या 8वीं की तुलना में वे एंट्रेंस एग्जाम को ज्यादा गंभीरता से समझेंगे।
कक्षा 9वीं से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की शुरुआत करने से सभी विषयों के बेसिक्स आसानी से क्लियर हो जाते हैं। मेडिकल या इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में इन्हें ही विस्तार से पढ़ाया जाता है।
अपनी किताबों को लेकर ज्यादा कंफ्यूज न रहें। NCERT की किताबों को अच्छी तरह से पढ़ें। किसी भी सब्जेक्ट के लिए 1 या 2 से ज्यादा रेफरेंस बुक्स न रखें।
पिछले सालों के प्रश्न-पत्रों को अच्छी तरह से हल करें एवं जब भी समय मिले, पहले पढ़े हुए टॉपिक्स को अच्छी तरह रिवाइज करते रहें।
जिस सब्जेक्ट में भी कमजोर हों, उस पर एक्सट्रा टाइम दें और उसके नोट्स अच्छी तरह से तैयार करें।
सभी जरूरी फॉर्मूलों और पॉइंट्स के नोट्स बनाएं ताकि उन्हें भूलने पर रिवाइज करना आसान रहे। एग्जाम की तरह प्रैक्टिस पेपर्स, सैंपल पेपर्स, मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करते रहें।