कम समय में परीक्षा की तैयारी करने के बेहतरीन टिप्स

सबसे पहले पुराने पेपर और सिलेबस देखें -  किसी भी एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले पूरा सिलेबस और पुराने पेपर्स देख कर थोड़ा रिसर्च जरूर करें l पहले जानें की सिलेबस में कितने चैप्टर और टॉपिक दिए गए है l

एक प्राथमिकता और टाइम टेबल सेट करें -  सिलेबस और पुराने पेपर्स की एनालिसिस के बाद चैप्टर्स को तैयार करने के लिए एक प्राथमिकता सेट करें और एक टाइम टेबल भी बनाए l

आसान चैप्टर्स को पहले तैयार करें - तैयारी करते समय आसान चैप्टर्स को सबसे पहले समय तैयार करें इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा l

पॉइंट्स बनाकर पढ़े -  जब भी आप पढ़ाई करें तो पॉइंट्स बनाकर पढ़े l पॉइंट्स बनाकर पढ़ाई करने से आपको रिवीज़न करने में बहुत आसानी रहती है l

जिस चीज की भी जरूरत हो सिर्फ उसे साथ रखें -  जब समय काम हो और सिलेबस ज़्यादा तो आपके लिए एक-एक मिनट क़ीमती होता है इसलिए जब पढ़ाई करें तो आपके पास सिर्फ ज़रूरत की चीजें हो।

पढ़ाई के बीच ज़्यादा ब्रेक न लें -  जब आपके पास बहुत कम समय हो तो आपको पढ़ाई के बीच ब्रेक लेने से बचना चाहिए l अगर आप पढ़ाई के बीच में बार - बार ब्रेक लेंगे तो आपकी एकाग्रता भंग होगी l

अगर बोर हों तो ग्रुप स्टडी करें -  आप चाहें तो कंबाइंड या ग्रुप स्टडी भी  कर सकते है l प्लान बनाकर कंबाइंड या ग्रुप स्टडी करने का सबसे ज़्यादा फायदा होता है l

भरपूर नींद और उचित आहार ले -   मस्तिष्क पर ज़्यादा दबाव न पड़े इसलिए इस  समय आपको भरपूर नींद लेनी चाहिए जिससे आपकी एकाग्रता क्षमता पर कोई प्रभाव न पड़े l साथ ही आपको बैलेंस डाइट भी लेनी चाहिए।

Gear Up Competitive Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..