फैक्ट याद होना बहुत जरूरी है: फैक्ट की जरूरत अब तक प्रीलिम्स के लिए होती थी, लेकिन पिछले साल से मुख्य परीक्षा में शब्द सीमा को इतना कम कर दिया गया है कि अब वहीं व्यक्ति सफल हो सकता है, जो कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक जानकारी दे सके. इसलिये अब मुख्य परीक्षा के लिये भी हर विषय के ज्यादा से ज्यादा फैक्ट याद करने की जरूरत होगी
कितने समय तैयारी में क्रेक कर सकते है: एमपीपीएससी के सिलेबस को देखते हुए एक साल का समय बहुत होगा. एमपीपीएससी का सिलेबस बहुत बड़ा है, फिर भी इंटेग्रेटिड सब्जेक्ट एप्रोच अपनाकर आप एक साल में अच्छे तरीके से तैयारी कर सकते है I
न्यूज पेपर पढ़ने की आदत डाले: एमपीपीएससी परीक्षा के दोनों स्तरों में अब करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्नों की संख्या बहुत बढ़ गई है. खासबात ये है कि इस परीक्षा में जो करंट अफेयर्स पूछा जाता है, उसे केवल स्थानीय अखबार से ही कवर किया जा सकता है I
सालभर उत्साही बने रहना बहुत जरूरी: इस परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा होने में कई बार सालभर से ज्यादा का समय लग जाता है. लेकिन इस पूरे पीरियड में अगर प्रतियोगी एक मिनट के लिए भी ढीला पड़ गया तो वो एग्जाम से बाहर हो जाता है I
MPPSC के सिलेबस को जानें और सही अध्ययन सामग्री जुटाएं: सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, यह है कि आप प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए एमपीपीएससी पाठ्यक्रम का एक उचित विचार प्राप्त करें।
पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें: अपनी मध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा शुरू करने से पहले, यह महत्वपूर्ण है कि आप पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र हल करें। इसके अलावा, आप सीखेंगे कि कठिन सवालों को त्वरित समय में कैसे हल किया जाए।
Online Courses लें: इस डिजिटल युग में, जहां लगभग हर संभव जानकारी वेब पर उपलब्ध है, कोई भी मेहनती आकांक्षी बिना कोचिंग के एमपीपीएससी परीक्षा क्रैक कर सकता है।
Gear Up Your Competitive Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More...