कक्षा 12 के बाद किस क्षेत्र में बनाएं करियर? जानें आपके लिए कौन-सा विकल्प है बेहतर 

12th के बाद भविष्य बनाने हेतु कुछ अलग -अलग क्षेत्रों के अलग -अलग कोर्स दिए जा रहे है जिनमें से अपने उत्तम भविष्य के लिए छात्र उन कोर्स को चुन सकते है जो निम्न प्रकार से दिए गए है – 

Arrow

चिकित्सा को बनाए अपना करियर

किसी भी संस्थान में मेडिकल से सम्बंधित किसी डिग्री कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट(नीट) क्वालीफाई करना पड़ेगा। इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप इंटरमीडिएट में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या बायो-टेक्नोलॉजी में न्यूनतम 50% अंकों से उत्तीर्ण हो।

इंजीनियरिंग में सुनहरा भविष्य 

इंजीनियरिंग क्षेत्र के लिए भी JEE (मेंस) और JEE (एडवांस) क्वालीफाई करके आप देश के किसी भी आई.आई.टी, ट्रिपल आई.टी. और एन.आई.टी में दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए आपको अनिवार्य रूप से इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग से पढ़ाई करके अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे।

पत्रकारिकता पहुंचाएगा बुलंदियों पर 

आज के इस आधुनिक दौर में जर्नलिज्म भी एक अच्छा विकल्प है| किसी भी अच्छे संस्थान से मास कम्युनिकेशन करके आप इस क्षेत्र में भी संभावनाए बना सकते हैं। सबसे जरूरी है कि करियर का चुनाव करते वक्त हम अपनी रुचिबोध का ध्यान अवश्य रखें।

प्रोफेशनल कोर्स 

12th के बाद कई प्रोफेशनल कोर्स होते है जिन्हें  हम अपने बेहतर भविष्य के लिए चुन सकते है जैसे-  फैशन डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन, विदेशी भाषा कोर्स ,एक्टिंग कोर्स, उद्यमिता, होटल मैनेजमेंट, टूरिस्ट मैनेजमेंट, साइकोलोजिस्ट, शिक्षक, लाइब्रेरिअन, लॉ, फाइन आर्टस, मल्टीमीडिया आदि बहुत से कोर्स है जो निर्णय लेने में सहायक होंगे |

विज्ञान के क्षेत्र में 

बहुत से छात्रों का interest विज्ञान के क्षेत्र में होता है  जैसे- यदि आप विज्ञान से बीएससी करते हैं, तो इसके बाद न्यूक्लियर साइंस, नैनो-टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री आदि में  बीटेक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अप्लॉयड फिजिकल सांइस से संबंधित विषयों या बॉयोटेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, फिशरीज आदि कर सकते है |

कॉमर्स के लिए 

बहुत से छात्र कॉमर्स की ओर अग्रसर हो सकते हैं जैसे – बी.कॉम , या एम. बी. ए. , सी. एस., सी.ए . और फाइनेंसियल एनालिस्ट आदि में भविष्य को संवारा जा सकता है |

आर्टस के कोर्सेज 

पहले ज्यादातर लोगो की सोच रहती थी कि 12th के बाद यदि आर्ट्स से Graduation करते है तो बाद में करियर ऑप्शन बहुत कम रह जाते है , परन्तु अब इस सोच का खंडन हो चुका है | आर्ट्स के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण विषय है जो निजी क्षेत्रों में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते है |

कंप्यूटर साइंस का कोर्स 

आज के समय में कंप्यूटर के कोर्सेज के डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है | कई कालेजो में बी.एससी कंप्यूटर साइंस भी कराई जाने लगी है | इस कोर्स के बाद करियर बनाने में आसानी होगी |

Download Higher Education books, Study Notes & More...