कैसे करें टीचर बनने की तैयारी, जानिए टिप्स

12वीं पास करें -  अगर आप एक प्राइमरी टीचर बनना हो या कॉलेज प्रोफेसर बनना हो आपको सबसे पहले 12वीं क्लास पास करनी होगी। 12वीं में वही सब्जेक्ट चुने जिसमें आपको मन लगता हो।

अपने फेवरेट सबजेक्ट पर ध्यान दें -  आप जिस विषय का टीचर बनना चाहते हैं उसी सबजेक्ट को पसंद करें और उस विषय की पर अच्छी पकड़ बनाकर रखें। जिससे आप अपने स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा व ज्ञान दे सकें।

ग्रेजुएशन पूरी करें - अगर आप एक सरकारी स्कूल टीचर बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं करने के बाद ग्रेजुएशन करनी होगी तभी आपका सरकारी टीचर बनने का रास्ता खुलेगा। ग्रेजुएशन में उसी सब्जेक्ट को चुने जिस सब्जेक्ट में आप इंट्रेस्ट रखते हों।

NTT / NPTT कोर्स करें -  टीचर बनने के लिए आप नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) या नर्सरी प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग (NPTT) कोर्स भी कर सकते हैं। प्रि-प्राइमरी शिक्षक के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता में आपके पास एक स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

बीएड कोर्स करें - आप सरकारी स्कूल में टीचर बनना चहाते हैं तो आपके पास बी.एड. की डिग्री होना जरूरी है। बीएड 2 वर्ष का स्नातक कोर्स है। बीएड करने के लिए बहुत सारे प्राइवेट और गवर्नमेंट महाविद्यालय है। बीएड किसी गवर्नमेंट से मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से करें।

डीएलएड कोर्स करें -  जो उम्मीदवार टीचर बनना चाहते हैं वे डी. एल. एड कर सकते हैं। डीएलएड का पूरा नाम है डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन। जब आप डी. एल. एड करेंगे तब उसमें आपको बच्चो को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। D.L.ED 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है।

टीईटी (TET) एग्जाम पास करें -  जैसे ही आप B.ED कोर्स की पढाई पूरा कर लेते हैं इसके बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है जिसे हम (TET) यानि की टीचर एबिलिटी टेस्ट (Teacher Ebility Test) कहते हैं।

सीटीईटी (CTET) एग्जाम पास करें -  सेंट्रल टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET) का आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) द्वारा करवाया जाता है। सीटीईटी एग्जाम को पास करने के बाद उम्मीदवार केंद्र विद्यालयों में कक्षा 1 से 8वीं तक के सरकारी शिक्षकों के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

यूजीसी नेट (UGC NET) एंट्रेंस एग्जाम पास करें -  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) का आयोजन करवाया जाता है। इसका आयोजन नेशनल लेवल पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की योग्यता निर्धारित करने व जांचने के लिए करवाया जाता है।

Start Your Teaching Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..