Lined Circle

कैसे करे रेलवे की तैयारी कम समय मे बेहतर तरीके से 

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle

रेलवे भर्ती परीक्षा -  रेलवे द्वारा प्रतिवर्ष आरआरबी एग्‍जाम का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में करोड़ों उम्‍मीदवार भाग लेते हैं। रेलवे इस परीक्षा के माध्‍यम से ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV, विभिन्न तकनीकी विभागों में हेल्पर, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन आदि की भर्ती करता है। 

Lined Circle
Lined Circle

सिलेबस को समझें -  किसी भी परीक्षा में बैठने के लिए उसके सिलेबस को अच्छी तरह से समझना जरूरी होता है। सिलेबस की पूरी जानकारी और समझ होने के बाद आप मजबूती से अपनी तैयारी कर सकते हैं। 

Lined Circle
Lined Circle

प्लानिंग के साथ तैयारी करें -  आरआरबी परीक्षा में जनरल साइंस से 25, मैथ्स से 25, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30 और जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर से 20 प्रश्न होते हैं। आप इस पैटर्न को ध्‍यान में रखकर अपने टॉपिक्‍स को पूरा करें। 

Lined Circle
Lined Circle

एनसीईआरटी की किताब से करें गणित की तैयारी -  इस परीक्षा में गणित सेक्शन के प्रश्न बेसिक लेवल के आते हैं, इसलिए गणित विषय की तैयारी एनसीआरर्टी की किताबों से ही करें तो बेहतर होगा। 

Lined Circle
Lined Circle

करंट अफेयर्स में स्‍कोर करें -  परीक्षा में करंट अफेयर्स से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। स्कोरिंग के लिए इसे सबसे अच्‍छा विषय माना जाता है। इसकती तैयारी के लिए आपको सिर्फ 1-2 साल के मुख्य घटनाओं को ध्यान में रखना होगा। 

Lined Circle
Lined Circle

पुराने पेपर जरूर सॉल्व करें -  तैयारी के दौरान पुराने प्रश्न पत्रों को लगातार सॉल्व करें। इससे आपको पेपर के सही पैटर्न की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आपकी विषयवार तैयारी भी हो जाएगी। 

Lined Circle
Lined Circle

मॉक टेस्‍ट हल करें -  कोशिश करें कि सिलेबस पूरा होने के बाद आप ज्‍यादा से ज्‍यादा मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें। यह आपके कमजोर पक्ष के साथ आपके मजबूत पक्ष को भी पहचान में मदद करेगा, ताकि आप उन पर ध्यान केंद्रित कर सकें। 

Lined Circle
Lined Circle

नोट्स जरूर बनाएं -  परीक्षा की तैयारी में शार्ट नोट्स बहुत काम आते हैं। शार्ट नोट्स आपको कम समय में पूरे सिलेबस के बेहतर तैयारी में मदद करेंगे। इन पर एक नजर डालने पर आपको पढ़ा हुआ पूरा सिलेबस याद हो जाएगा। 

Lined Circle

Start Your railwayExam Preparation with Top Recommended books, Study materials, test series & more..

Lined Circle