कैसे करे खुद से GATE Exam की तैयारी

गेट परीक्षा के बारे में जानकारी 

गेट पेपर के पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें. यह 3 घंटे का पेपर होता है, जिसमें 65 प्रश्न आते है. जिसमें वैकल्पिक और संख्यात्मक जबाब वाले प्रश्न होते है. 

विषय और पाठ्यक्रम के बारे में अच्छे से जानकारी 

गेट में बहुत सारे पाठ्यक्रम है, तो आप अच्छे से इन पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी हासिल कर लें. अपने ज्ञान के अनुरूप पाठ्यक्रम का चुनाव करें, और उसके अनुसार पढाई शुरू करें.

अच्छी बुक और मटेरियल का चुनाव 

गेट परीक्षा की शुरुवात में सबसे पहले अच्छी बुक और मटेरियल का चुनाव जरुरी है. एक सब्जेक्ट के लिए 1-2 बुक काफी है. हमेशा पढने के लिए सबसे पहले प्राथमिकता बुक को दें, उसके बाद कोई और रिसोर्स को अपनाएं 

याद रखने योग्य बातें 

पहले के सालों के प्रश्न पेपर को अच्छे से पढ़ें और समझे, उसके द्वारा पेपर के पैटर्न को समझें. इन पेपर को ज्यादा से ज्यादा सोल्व करें. कांसेप्ट को समझते हुए, प्रैक्टिस टेस्ट दें, साथ ही रोज रिवीजन करें. गेट में ज्यादातर सवाल वैचारिक और संख्यात्मक होते है 

गेट परीक्षा के लिए योजना बनायें 

4-8 महीने की तैयारी गेट में अच्छा स्कोर दिला सकती है. हर सब्जेक्ट को उचित समय देने के लिए रोज का या सप्ताह के अनुसार प्लान बनायें. योजना में आप रिवीजन, प्रैक्टिस टेस्ट और सभी पाठ्यक्रमों का पूरा होना शामिल करें 

पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए योजना का पालन करना 

टाइमटेबल में ऐसे विषय पहले रखें जो सरल और जरुरी है. टोपर के अनुसार गणित और एक बेसिक टेक्निकल सब्जेक्ट से शुरुवात करनी चाहिए. एक विषय को पूरा करने के लिए एक के बाद एक टॉपिक को पढ़ें 

गेट की तैयारी का रिवीजन 

रिवीजन नोट्स बस बनाना काफी नहीं है, उसका रोज अभ्यास भी जरुरी है. रिवीजन नोट्स को हफ्ते में एक बार पढ़ें, इससे आपके तैयार सब्जेक्ट के कांसेप्ट भी आपको याद आते जायेंगें. जैसे-जैसे किसी टॉपिक या विषय को बार-बार आप रिवाइस करते जायेंगें 

मोक (Mock) टेस्ट की प्रैक्टिस  

मोक टेस्ट की तैयारी आप दो तरीके से कर सकते है. एक आप खुद से रोजाना तैयारी कर सकते है, दूसरा ऑनलाइन मोक टेस्ट दे सकते है. मोक टेस्ट देने से आपके प्रदर्शन में सुधार आएगा. 

Be Prepare For Gate Exam, Download Study Notes, Test Series & More..