Lined Circle

कैसे करें घर बैठे UP TET परीक्षा की तैयारी

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle

पाठ्यक्रम अच्छे से देखें -  सबसे पहला और जरुरी काम है पाठ्यक्रम को अच्छे से देखना। और देखने के साथ साथ समझना। उम्मीदवार सिलेबस को अच्छे से पढ़े। 

Lined Circle
Lined Circle

अपना लक्ष्य बनाएं -  यूपी टीईटी 2022 का सिलेबस बहुत सारा है। जिसको बिना लक्ष्य बनाएं पूरा नहीं किया जा सकता है। इसलिए उम्मीदवारों के लिए लक्ष्य बनाना जरुरी है। 

Lined Circle
Lined Circle

लेटेस्ट स्टडी मटिरियल -  उम्मीदवार कम और अच्छा स्टडी मटिरियल ही चुने। ज्यादा स्टडी मटिरियल होने से भी आप कंफ्यूज हो सकते है। इसलिए सही, कम और अच्छा स्टडी मटिरियल को ही चुने। 

Lined Circle
Lined Circle

नोट्स बनाएं -  नोट्स बनाने से चीज़े ज्यादा अच्छे से याद रहती हैं। और यह नोट्स परीक्षा के आखिरी दिनों में सबसे ज्यादा काम आते हैं। और नोट्स में वही लिखें जो जरुरी है। 

Lined Circle
Lined Circle

अनुमान लगाकर न पढ़े -  किसी तरह का गेस वर्क न करें। क्योंकि अनुमान लगाकर परीक्षा में सफलता नहीं पा सकते हैं। हर टोपिक को गहराई और ध्यान से पढ़े। 

Lined Circle
Lined Circle

आखिरी समय पर कुछ नया न पढ़े -  आखिरी समय पर कुछ नया पढ़ना बिल्कुल गलत है। इससे बेहतर है कि आप लोग पहले के पढ़े हुए टोपिक को ही दुबारा अच्छे से पढ़े। उससे आपको फायदा जरुर मिलेगा। 

Lined Circle
Lined Circle

टाइम टेबल बनाएं -  इतने ज्यादा सिलेबस को पूरा पढ़ने के लिए टाइम टेबल होना जरुरी है। हर विषय और हर टोपिक को दिनों के अनुसार बांटे। और उसके अनुसार अपनी यूपी टीईटी 2022 की तैयारी करें। 

Lined Circle
Lined Circle

रोज़ाना पढ़े -  रोज एक बार पिछले दिन का पढ़ा हुआ जरुर पढ़े। इससे आपका रोज़ रिवीजन होता रहेगा। जो परीक्षा के लिए बहुत अच्छा है। 

Lined Circle

Start Your Teaching Exam Preparation with Top Recommended books, Study materials, test series & more..

Lined Circle