टाइमटेबल बनाएं -
किसी भी परीक्षा में बैठने व उसकी तैयारी की शुरुवात करने से पहले ज़रूरी है कि आप एक टाइमटेबल बनाएं।
सब्जेक्ट के अनुसार समय डिवाइड करें -
अपने समय को इस प्रकार डिवाइड करें कि आपके चारों सब्जेक्ट कवर हो जाएं और आपको परीक्षा से पहले रिवीजन का टाइम भी मिले।
CA फाउंडेशन की कोचिंग ज्वाइन करें -
CA कोर्स एक बहुत लंबा कोर्स है जिसके लिए महत्वपूर्ण है कि आपके बेसिक्स क्लियर हों जो कि एक अच्छे CA कोचिंग संस्थान से मिल सकते हैं।
कैलकुलेटर पर अपनी कमांड बनाएं -
बहुत महतत्वपूर्ण है कि आपकी कैलकुलेटर पर काम करने की अच्छी पकड़ हो। कैलकुलेटर की short keys सीखें। इस से आपका परीक्षा में भी समय बचेगा।
लिख कर करें प्रैक्टिस -
क्योंकि अब ICAI द्वारा परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है और 2 पेपर सब्जेक्ट भी होंगे तो आपको लिख लिख कर प्रैक्टिस करने की भी ज़रूरत है।
रिवीजन करें -
परीक्षा के अंतिम सप्ताह में अच्छे से रिवीजन करने के लिए आपके पास अपने सभी विषय के नोट्स बने होने चाहिए।
टाइम मैनेजमेंट -
टाइम मैनेजमेंट परीक्षा देते वक्त एक अहम भूमिका निभाता है। इस से आप अपनी पेपर सॉल्व करने की स्पीड भी एनालाइज कर सकते हैं।
सॉल्व करें मॉक टेस्ट पेपर -
मॉक टेस्ट पेपर सॉल्व करने से आपको परीक्षा के पैटर्न का अंदाज़ा लगा जाता है। इस से आप परीक्षा के समय में टाइम कैसे मैनेज करें ये भी सीखते हैं।
Download Shuchita CA Solved Scanners For All 3 Courses