JIPMER की तैयारी कैसे करें?

JIPMER यूनिवर्सिटी भारत का एक बहुत बड़ा प्रसिद्ध मेडिकल संस्थान है जो मेडिकल फील्ड में प्रवेश और शिक्षा प्रदान करता है। यह यूनिवर्सिटी प्रत्येक साल MBBS कोर्स के लिए अपने 200 सीटों पर दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करवाती है

JIPMER में एडमिशन लेने के लिए जो चिकित्सक अभ्यार्थी इच्छुक होते हैं उन्हें सबसे पहले entrance exam देने के लिए ऑनलाइन एक आवेदन पत्र को भरना पड़ता है। JIPMER में प्रवेश के लिए फॉर्म निकलने के प्रथम सप्ताह में ही पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

तो आइए जानते हैं JIPMER में प्रवेश के लिए अभ्यार्थी में जिन योग्यताओं का होना आवश्यक है , वह निम्नलिखित है- अभ्यार्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए। NRI और OCI अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यार्थी की आयु 17 साल पूरी होनी चाहिए।

JIPMER में एडमिशन लेने वाले अभ्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी विषयों के साथ उत्तीर्ण करनी आवश्यक है।

जिन- जिन विषयों में JIPMER शिक्षा प्रदान करता है , वह निम्नलिखित है- – Physics – Chemistry – Biology – English language and Comprehension – Reasoning and Quantitative reasoning

JIPMER विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा पैटर्न प्रवेश परीक्षा के विभिन्न पहलुओं जैसे अंकन योजना, प्रश्नों के प्रकार, समय अवधि, प्रश्नों की कुल संख्या, विषयों, वर्गों आदि के बारे में निर्दिष्ट करता है।

इस परिक्षा मात्र 2 घंटे 30 मिनट का ही समय मिलता है। जिसमें कुल मिलाकर 200 प्रश्न पूछे जाते हैं । सभी प्रश्न एकाधिक विकल्प प्रश्न (MCQ) के रूप में ही होते हैं। – Physics- 60 question – Chemistry – 60 question – Biology- 60 question – English language and Comprehension -10 question – Reasoning and Quantitative reasoning – 10 question

अभ्यार्थी को एक बात का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है कि उन्हें एक ही पुस्तक पढ़कर बैठे नहीं रहना है बल्कि अन्य बहुत से पुस्तकों को पढ़ते रहना आवश्यक है ताकि उन्हें विशिष्ट विषयों की गहरी से गहरी जानकारी हो सके।

JIPMER परीक्षा के लिए Cut off प्रतिशत श्रेणियों के आधार पर होता है। A) General unreserved ( UR/ OCI/ NRI ) 50% B) General unreserved (UR) OPH 45% C) ST/ SC/ OBC/ OPH 40%

Gear Up medical entrance Exams With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..