यूपीएससी की कर रहे हैं तैयारी तो पढ़ाई शुरू करने का ये है बेहतर समय, इन बातों का रखें ध्यान 

जल्दी शुरू करने से आपको तैयारी और रीवीजन का पर्याप्त समय और अवसर मिलेगा। यह आपकी सोचने की प्रक्रिया को भी दिशा देगा 

आदर्श रूप से, UPSC CSE की तैयारी शुरू करने का सबसे अच्छा समय तब है जब आप यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं या अपने ग्रेजुएशन के आखिरी ईयर में हैं।

यूपीएससी की परीक्षा में यह बात एकदम ठीक प्रकार से लागू होती है कि पढ़ाई केवल किताबों और अकादमिक नोट्स से नहीं हो सकती। उसके लिए आवश्यक है कि जहां से नॉलेज मिले जल्दी से आप वो नॉलेज ले लें

यूपीएससी सिलेबस (UPSC Syllabus) को अच्छी तरह से देख और समझ लें. अगर संभव हो तो उसे याद कर लें. 

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए सही स्टडी मटीरियल तैयार करें (UPSC Study Material). जरूरत पड़ने पर किताबों के साथ ही इंटरनेट का भी सहारा लें. 

अपनी तैयारी के लिए बेहतर शेड्यूल बनाएं. अपनी लाइफस्टाइल की सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल बनाएं और उसके अनुसार पढ़ाई शुरू करें.

समय-समय पर अपनी तैयारी को एनालाइज करने के लिए UPSE के सैंपल पेपर हल करें और आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस जरूर करें. 

Boost your UPSC Exam Preparation With These Topper's Recommended Books, Study Materials, Notes, and more...