जानिए JEE Exam  के बारे में पूरी जानकारी

जेईई (JEE) क्या होता हैं - JEE engineering college में admission के लिए ली जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint entrance examination) हैं जो CBSE द्वारा वर्ष में 2 बार conduct की जाती हैं | 

क्वॉलिफाइंग एग्जाम -  जेईई के लिए आवेदन करते समय कैंडिडेट्स 12वीं क्लास या समकक्ष परीक्षा पास कर चुका हो। वे छात्र भी जेईई के लिए आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा दे सकते हैं, जो उस साल 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं। 

JEE करने से कहाँ admission मिलेगा - अगर आपने इस exam में काफी अच्छा score किया हैं तो आपको NIT, IIIT जैसे प्रतिष्ठित college में admission मिल सकता हैं| इसके आलावा कम score होने पर आपको दूसरे अच्छे engineering college में प्रवेश मिल जाएगा। अगर आप IIT में प्रवेश पाना चाहते हैं तो आपको JEE Advance में सफल होना होगा।

JEE एग्जाम का पैटर्न - JEE की exam online होती हैं, इस exam में कुल 90 प्रश्न होते हैं प्रत्येक विषय (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) के 30-30  प्रश्न होते हैं, सभी question objective type होते है, प्रत्येक गलत answer का 1/4 number  काटा जाता हैं, यानि गलत answer की negative marking होती हैं |

JEE कितनी बार दे सकते हैं - जब आप 12th में पढ़ रहे होते हैं तभी से लेकर अगले 3 वर्षों तक आप JEE की exam दे सकते हैं | प्रत्येक वर्ष 2 बार यह exam ली जाती हैं | इस तरह से आप अधिकतम 6 बार यह exam दे सकते हैं |

विषय -  कैंडिडेट्स ने 12वीं में कम से कम पांच विषय पढ़ा हो। वे विषय गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र/जीव विज्ञान/बायॉटेक्नॉलजी/टेक्निकल वोकेशनल विषय, भाषा और कोई अन्य विषय शामिल है। जिन छात्रों ने 4 विषय लिया हो, वे परीक्षा नहीं दे पाएंगे। 

जेईई के लिए योग्यता -  

बी.आर्क प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में अलग-अलग भी और कुल मिलाकर भी कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो। 

आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और सीएफटीआई में दाखिले के लिए क्वॉलिफाइंग मार्क्स: जनरल/ओबीसी कैंडिडेट्स ने अपनी-अपनी बोर्ड परीक्षाओं में कम से कम 75 फीसदी नंबर हासिल किए हों

एससी/एसटी कैटिगरी के छात्रों को अपनी-अपनी बोर्ड परीक्षाओं में कम से कम 65 फीसदी या 20 परसेंटाइल हासिल करना जरूरी है।

Start Your JEE Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..