कैट की परीक्षा में एक और पेचीदगी है और वह नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया है। दरअसल कैट की परीक्षा का आयोजन कई स्लॉट में होता है। ऐसे में किसी स्लॉट में मुश्किल तो किसी में आसान सवाल आते हैं। ऐसा माना जाता है कि आसान स्लॉट वाले कैंडिडेट्स अच्छा नंबर स्कोर करेंगे और मुश्किल वाले कम।
यह एग्जाम ३ सेक्शन में होता है -Quantitative Aptitude: इस विषय में आपसे ज्योमेट्री, ट्रिग्नोमेट्री, समय, गति और दूरी, संख्या प्रणाली, लाभ और हानि, औसत पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है।Data Interpretation And Logical Reasoning: रीक्षा में इस विषय से क्यूब, बार ग्राफ, बाइनरी लॉजिक, नंबर और लेटर्स, सीरीज के सवाल आते है।
प्रायः परीक्षार्थी परीक्षा के समय हतोत्साहित होने लगते हैं लेकिन यदि आप घबराएंगे तो अपने लक्ष्य को नहीं पा सकेंगे। अपनी तैयारी पर ध्यान दें और पूरी दिमागी शक्ति लगातर परीक्षा दें। परीक्षा देने जाते समय प्रवेश पत्र, पेंसिल, पैन आदि को अपने साथ जरूर रखें।