जानें, 12वीं में 60% से कम मार्क्स आने पर क्या कर सकते हैं 

एयर होस्टेस/ केबिन क्रू -  अगर आप के पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स हैं और आप की पर्सनालिटी लोगों को प्रभावित करती है तो ऐसे में आप एयर होस्टेस और केबिन क्रू के रूप में बेहतरीन करियर बन सकते हैं।

एनिमेशन -  आजकल इंडस्ट्री में एनिमेशन आर्टिस्ट की डिमांड काफी ज़्यादा बढ़ गई है। इस पेशे में अच्छी सैलरी के साथ-साथ एक बेहतरीन करियर भी मिल जाता है।

बीए प्रोग्राम -  अगर कोई कैंडिडेट अपनी पढ़ाई को और ज़्यादा समय देना चाहता है तो वह बीए प्रोग्राम को चुन सकता है। यह कोर्स किसी भी रेगुलर कॉलेज या फिर ओपन लर्निंग स्कूल से आसानी से किया जा सकता है।

फोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी - फोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी की आज के समय में काफी डिमांड है। इसके साथ फाइन आर्ट्स भी एक बेहतर क्षेत्र है।

इवेंट मैनेजमेंट -  यह कोर्स करने के बाद आप किसी भी फर्म से जुड़ कर इवेंट मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट कोर्स करने के बाद अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग -  वैसे तो फैशन डिजाइनिंग काफी पुराना क्षेत्र है लेकिन फिर भी ये युवाओं के बीच एक लोकप्रिय करियर ऑप्शन है।

मीडिया -  मीडिया में करियर बनाना भी काफी लोगों को आकर्षित करता है। इस कोर्स को करने के बाद प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या वेब मीडिया में करियर बनाने का सुनहरा मौका मिलता है।

परफॉर्मिंग आर्ट्स -  ये करियर बेहतरीन तो है ही, साथ ही ग्लैमर से भरा हुआ है। अगर कोई इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है तो, ऐसे कई संस्थान हैं जो परफॉर्मिंग आर्ट्स कोर्स कराते हैं।

Download Boards Exam books, study materials, test series & more..