जानिए 10वीं-12वीं पास को क्यों करना चाहिए यह डिप्लोमा कोर्स

रेलवे और सेना में बना सकते हैं करियर

आई टी आई करने के बाद छात्र रेलवे, सेना, नौसेना, वायु सेना, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, व्यावसायिक शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग आदि जैसे सरकारी क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। 

कई पुलिस विभाग में मिल सकती है नौकरी

आईटीआई पास अभ्यर्थियों को सेना के अलावा कई पुलिस विभाग में भी नौकरी मिल सकती है। क्योंकि कई राज्यों द्वारा आईटीआई अभ्यर्थियों को भी टेक्निकल विभाग में हायर किया जाता है। 

भेल और गेल में भी बना सकते हैं करियर

आई टी आई करने के बाद अभ्यर्थी बीएचईएल, यूपीपीसीएल, रक्षा कारखाना, एचएमटी, एचएएल, सेल, गेल, ओएनजीसी, एनटीपीसी आदि अर्ध-सरकारी/निगम/परिषद क्षेत्रों में भी करियर बना सकते हैं। 

टाटा मोटर्स, सुजुकी में पा सकते हैं नौकरी

आई टी आई करने के बाद छात्र निजी संगठनों जैसे- टाटा मोटर्स, रिलायंस, आदित्य बिड़ला, होंडा आदि में करियर बना सकते हैं। 

खुद का भी शुरू कर सकते हैं बिजनेस 

आईटीआई का प्रशिक्षण के बाद छात्र खुद का भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि आईटीआई करने के दौरान स्टार्टअप के बारे में भी पढ़ाया जाता है। 

Download Best Higher Education Books, Study Notes & More...